news-details

राष्ट्रीय सेवा योजना, शासकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बसना द्वारा किया गया "एड्स जागरूकता एक सेमिनार" कार्यक्रम का आयोजन

बसना. राष्ट्रीय सेवा योजना, शासकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बसना तथा डी एल एड के प्रशिक्षु शिक्षकों के समवेत कार्यक्रम "एड्स जागरूकता एक सेमिनार " का आयेजन कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार सोनी के नेतृत्व और प्राचार्य के सी साहू के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया.

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कर अधीक्षक एन आई ओ एस कार्यक्रम ने तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में - पूर्व रा से यो दलनायक गण - संजय तायल, चंदन मिश्रा, मनीष अग्रवाल, अखिलेश सिदार, रूपेश देवांगन, मीडिया कर्मी - अविनाश नायक, शुकदेव वैष्णव, श्रीमती ललिता रात्रे एड्स काउंसलर, सुभाष राव लैब तकनीशियन थे.

"एड्स का सबक सभी को याद रखना चाहिए , इसमें सावधानी ही सुरक्षा है. भारतीय संस्कार एवम जीवन शैली में ब्रह्मचर्य तथा जीवन साथी के साथ वफादारी का आचरण ही उचित है. एड्स अब गाँव तक अपनी पहुँच बना चुका है , इस रोग को सामाजिक जागरूकता से ही दूर किया जा सकता है. " एड्स से संबंधित भ्रांतियों का जवाब देते हुए उक्ताशय के उद्गार डॉ जयप्रकाश प्रधान - मुख्य चिकित्सा अधिकारी विकास खंड बसना ने मुख्य अतिथि की आसंदी से ब्यक्त किये.  

इस कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागतोपरांत उद्बोधन हुआ तथा आयोजित विविध स्पर्धाओं के विजेताओं का पुरस्कार अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया. निबंध स्पर्धा का विषय था - एड्स का सबक, इसमें प्रथम - कु अज़मत खान द्वितीय - कु भारती पटेल, तृतीय - श्रीमती शीला पांडेय, सांत्वना पुरस्कार - सुजाता जेना और कोमल नारायण चौहान को मिला. इसके निर्णायक - संजय तायल और अखिलेश सिदार थे. भाषण स्पर्धा का विषय था - एड्स और सामाजिकता, इसके विजेता इस प्रकार रहे - टिकेश्वर साहू, राजेश भोई और मिथिलेश चौहान इसके निर्णायक ललिता रात्रे थी. रंगोली स्पर्धा का विषय था एड्स का निदान, इसके विजेता इस प्रकार रहे - वंदना डड़सेना, लता साहू,कमलेश नायक, आशा और सुभाष साहू इसके निर्णायक चंदन मिश्रा और अविनाश नायक थे. चित्रकला स्पर्धा का विषय था - एड्स के कारण और उपचार, इसके विजेता रहे - शीला पांडे, कमलेश नायक और रीता महंत इसके निर्णायक मनीष अग्रवाल और शुकदेव वैष्णव थे.

विजेताओं को पुरस्कार क्रमशः सभी अतिथियों ने प्रदान किया. इस अवसर पर पूर्व में आयोजित हाइकु लेखन स्पर्धा के आयोजन के पुरस्कार भी प्रदान किये गए - विजेता इस प्रकार रहे - सुभाषचंद्र साव, वंदना डड़सेना, शबाना खान, प्रेमलता साहू, अंजू यादव.

इससे पहले हाइकु लेखन की कार्यशाला का आयोजन पूर्व में छत्तीसगढ़ के प्रथम हाइकुकार रमेश कुमार सोनी ने किया था और उन्हें हाइकु लेखन के गुर सिखाए थे. कार्यक्रम की आवश्यकता पर रमेश कुमार सोनी ने प्रकाश डाला तथा प्रशिक्षुओं को किसी सेमिनार के आयोजन का उदाहरण प्रस्तुत किया. संचालन रमेश कुमार सोनी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन संजय कर ने किया.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मण नायक, मो आकिब, साजिद खान, राजेश नंदे, सुदेष्णा होता, संघमित्रा प्रधान, थॉमस नंद,आयुष दुबे, सुमन कुमार - दलनायक - जितेश सिन्हा, विष्णु पटव , नान दाऊ, हितेश प्रधान, जौशिक कुमार , अरशद खान, लिकेश कुमार और भावेश, राजेश नंदे का विशेष सहयोग रहा.





अन्य सम्बंधित खबरें