news-details

बच्चो को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से बालसंरक्षण कार्यशाला का आयोजन.

महासमुन्द जिले के सभी स्कूलों एवम कॉलेजो में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशानिर्देशन में बच्चो को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से बालसंरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. श्री स्वराज त्रिपाठी थाना प्रभारी खल्लारी द्वारा  हमर पुलिस हमर संग के बैनर तले चुरकी शासकीय हाई स्कूल में जनजागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया.

जहाँ थाना प्रभारी ने बच्चो को अपराध से दूर रहकर अपनी शिक्षा पूर्ण करने को प्रोत्साहित किया, एवम उन्होंने सहयोग की अपील करते हुए कहा कि, पुलिस को अपना मित्र जानकार अपराधमुक्त समाज का निर्माण करने करें. इसके साथ उन्होंने 112 जैसे आवश्यक नम्बरो की भी जानकारी दी.

इसके साथ ही बालमित्र रोशना डेविड टीम के द्वारा आत्मसुरक्षा के गुर सिखाए और ए टी एम् ठगी, साइबर क्राइम, फेसबुक एवम वाट्सअप के द्वारा होने वाले अपराध से बचने के उपाय बताये. उन्होंने लैंगिक अपराध की जानकारी के साथ यातायात सुरक्षा नियमो का पालन करने को प्रोत्साहित किया.थाना प्रभारी द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया.

इस कार्यक्रम में बालमित्र चेतन साहू ने कार्यक्रम का संचालन किया. प्राचार्य जे आर दिवान, शिक्षक गण एवम समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे.





अन्य सम्बंधित खबरें