news-details

18 चक्का ट्रेलर से 2 क्विटल 66 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त.

पिथौरा पुलिस की टीम ने गांजा तस्करी के तीन आरोपियों को आज गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 2 क्विटल 66 किलोग्राम गांजा व एक 18 चक्का ट्रेलर वाहन जब्त किया है.

मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों द्वारा गांजे की तस्करी राजस्थान की गाड़ी क्रमांक RJ 08 GB 0272 से की जा रही थी. जिसे मुखबिर से सुचना मिलने पर एनएच 53 डोंगरीपाली के पास श्रीमान पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री संतोष सिंह के एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वेदव्रत सिरमौर के निर्देशन पर तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कौश्लेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन पर उड़ीसा की ओर से आ रही 18 चक्का ट्रेलर क्रमांक RJ 08 GB 0272 के (1) चालक सत्यनारायण मीणा 33 वर्ष टोंक राजस्थान तथा वाहन में सवार अन्य दो व्यक्ति (2) नरेश मीणा 27 वर्ष बुंदी राजस्थान और (3) राजूलाल बलाय 38 वर्ष निवासी ग्राम जहाजपुर भीलवाडा़ राजस्थान के संयुक्त कब्जे से ट्रेलर वाहन में रखें 261 पैकेट गांजा कुल वजन 2 क्विटल 66 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹1300000 लाख एवं एक 18 चक्का ट्रेलर वाहन कीमती करीबन ₹1000000 लाख रुपए का एवं 02 नग मोबाइल, नकदी रकम 5000 रू, दो एटीएम कार्ड, एक रोड एटलस बुक, बरामद कर जप्त किया गया.

आरोपियों के द्वारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना पिथौरा मे अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया. इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी पिथौरा लेखराम ठाकुर, उपनिरीक्षक अनिल पालेश्वर, प्रधान आरक्षक झुमुक हिरवानी, आरक्षक शैलेश ठाकुर, आरक्षक तिलक ठाकुर, आरक्षक गुलेन्द्र ठाकुर का विशेष योगदान रहा.

12 जनवरी 2019 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री संतोष सिंह के एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वेदव्रत सिरमौर के निर्देशन पर तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कौश्लेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन पर थाना पिथौरा के एनएच 53 डोंगरीपाली के पास




अन्य सम्बंधित खबरें