news-details

स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित हुआ रा से यो का देशी खेल स्पर्धा - बाज़ (रुमाल) झपट्टा

बसना.  राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शासकीय आदर्श उच्च माध्य विद्यालय बसना में कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह आयोजन शासकीय आदर्श उच्च माध्य विद्यालय बसना की रा से यो के कार्यक्रम अधिकारी - रमेश कुमार सोनी के नेतृत्व में आयोजित किया गया.

"स्वामी विवेकानंद जी रा से यो ही नहीं सभी के प्रेरणास्त्रोत हैं,वे आज भी युवा दिलों में धड़कते रहते हैं. स्वामी जी का जीवन चरित्र आध्यात्म और राष्ट्रवाद का सदैव से एक उदाहरण रहा है, यही राष्ट्रभक्ति की भावना की मशाल भी युवाओं में जलाए रखता है.” उक्ताशय के उद्गार अतिथियों ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित रा से यो के देशी खेल स्पर्धा आयोजन के दौरान ब्यक्त किये.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रद्धा गुप्ता - एरिया ऑफिसर लायनेस क्लब, अध्यक्षता - के सी साहू प्राचार्य ने की। इसके विशिष्ट अतिथि आर बी प्रधान -अध्यक्ष पालक शिक्षक संघ तथा शीत गुप्ता - स्रोत ब्यक्ति थे ।स्वामी विवेकानंद जी की पूजा अर्चना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.  अतिथियों का स्वागत आयुष दुबे दलनायक , ग्रुप लीडर - जितेश सिन्हा, संदीप श्रीवास्तव, शादाब आलम और विष्णु पटवा ने किया.

कार्यक्रम का विवरण और  आवश्यकता को रमेश कुमार सोनी कार्यक्रम अधिकारी ने प्रस्तुत किया. लॉयनेस मनीषा राज, शीत गुप्ता, प्राचार्य आर बी प्रधान और श्रद्धा गुप्ता ने संबोधित करते हुए स्वामी जी के जीवन के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला.

रा से यो के देशी खेल जो राज्य स्तर पर भी आयोजित किये जाते हैं. इस बार बसना में प्रथम बार आयोजित हुए जिसे रमेश कुमार सोनी के प्रस्ताव पर प्राचार्य ने अगले वर्ष से इसे शालेय खेलों में सम्मिलित करने की स्वीकृति देते हुए घोषणा की.

प्रथम मैच रा से यो शिविर ग्राम अरेकेल एवं रा से यो गोद ग्राम खेमड़ा के मध्य खेला गया जिसके विजेता गोद ग्राम रहे. दूसरा मैच रा से यो बसना तथा पत्रकारों के मध्य हुआ जिसमें रा से यो टीम विजयी हुई.

फाइनल का मुकाबला बसना एवम खेमड़ा के मध्य काफी रोमांचक हुआ.  स्कोर बोर्ड पी के भोई - ब्याख्याता ने तथा एम्पायरिंग रमेश कुमार सोनी ने किया. विजेता रा से यो बसना टीम को अतिथियों ने शील्ड तथा अंगवस्त्र से सम्मानित किया वहीं उपविजेता टीम खेमड़ा को भी शील्ड और रुमाल सेट से सम्मानित किया गया, पत्रकार टीम को लेखनी से सम्मानित किया गया.

खेमड़ा टीम के कप्तान जतिन बगर्ति, रा से यो टीम के कप्तान - आयुष दुबे, अरेकेल टीम के कप्तान हितेश चौहान और पत्रकारों की टीम के कैप्टन शीत गुप्ता ने इस खेल को रोमांचक तथा काफी उर्जावाला बताया और  प्रति वर्ष आयोजित करने का आग्रह किया. पुरस्कारों की ब्यवस्था लायनेस क्लब की ओर से की गई थी. पत्रकारों में संजय तायल, अविनाश नायक, हेमंत वैष्णव, आदित्य कानूनगो ने इस खेल में भाग लिया.

इस आयोजन के साक्ष्य बने संजय कर, देवेंद्र सिंह रॉय, दिलीप दास, देवेंद्र प्रधान, गिरिजा साहू, डी एल एड के प्रशिक्षु शिक्षक इस आयोजन को सफल बनाने में लक्ष्मण नायक, हितेश प्रधान, कमलेश नायक, साजिद अली, अनस हुसैन, जितेंद्र पटेल, सीमा पटेल, नफीसा खत्री, सीमा जायसवा , सुमन कुमार, शिव कुमार, किशन श्याम और अन्य छात्र गण तथा शालेय स्टाफ सदस्य गण उपस्थित थे.

इस कार्यक्रम के विशेष प्रस्तावक संजय तायल एवं मो आकिब कादरी तथा अन्य ग्रुप लीडर्स थे.                              





अन्य सम्बंधित खबरें