news-details

रमेश कुमार सोनी किये गए सम्मानित

बसना. आभास बसना के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन शासकीय महाविद्यालय बसना में आयोजित किया गया.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम पटेल विकास अधिकारी भा जी बी नि, अध्यक्षता - सीमा अग्रवाल प्र प्राचार्य , विशिष्ट अतिथि एड जगदीश सी साहू थे.

इस अवसर पर शासकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बसना रा से यो के कार्यक्रम अधिकारी -रमेश कुमार सोनी (राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता ) को उनके विशिष्ट कार्यों - रा से यो परियोजना कार्य मे लगातार 02 राष्ट्रीय रिकॉर्ड और विश्व की पहली हाइकु पुस्तक जिसमे सर्वाधिक हाइकु प्रकाशित हुए हैं का रिकॉर्ड कायम रखते हुए लगातार 18 वर्षों से समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास का कार्य प्रशंशनीय रूप से करने को आज सम्मानित किया गया. इसके लिए प्राचार्य के सी साहू, डॉ ए एल पटेल जिला संगठक और स्टाफ सदस्यों ने उन्हें बधाई दी है.

इस अवसर पर रा से यो के स्वयंसेवक गण और  कार्यक्रम अधिकारी गण उपस्थित थे.




अन्य सम्बंधित खबरें