news-details

छत्तीसगढ़ चौहान सेना की बैठक में दूल्हादेव महोत्सव पर बनी रूपरेखा

बसना. छत्तीसगढ़ चौहान सेना बसना की अत्यावश्यक बैठक श्री डिग्री लाल नंद जी के निवास पर रखी गई थी बैठक में आगामी दूल्हा देव महोत्सव की रूपरेखा और कार्यक्रम की कार्य योजना तैयार की गई साथ ही साथ किस तरह से समाज को संगठित करके आगे लाना है और समाज की आवश्यकताओं को पूरा करने में उनका सहयोग करना है. इसके साथ ही साथ महिला एवं बच्चों का सहभागिता समाज की सफलता का आधार युवाओं की सहभागिता इस पर विशेष चर्चा हुई.  

सभी युवाओं ने एकजुट स्वर में समाज को एक नई दिशा में ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित हुए. आज की बैठक में छत्तीसगढ़ चौहान सेना के प्रदेश प्रभारी श्रीमती चातुरी नंद जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में समाज को एक आयाम देने के लिए युवा महिला और बच्चे एक सीडी़ की तरह काम करेंगे जिसमें हमारे बुजुर्गों का आशीर्वाद और उनका दिशा निर्देशन मार्गदर्शन यह भी आवश्यक होगा तो अतः छत्तीसगढ़ चौहान सेना का जो नारा था “एक से एक और एक जवान” इसको हमको कंप्लीट करते हुए लेकर जाना है यह कहकर प्रदेश प्रभारी जी ने युवाओं का उत्साह वर्धन किया साथ ही आज के बैठक में छत्तीसगढ़ चौहान सेना के जिला मीडिया प्रभारी की भी नियुक्ति की गई जिसमें श्री दास रथी चौहान कोटगढ़ को जिला मीडिया प्रभारी छत्तीसगढ़ चौहान सेना महासमुंद बनाया गया.

आज की बैठक में सर्व पली सेनानायक रूपलाल नंद और बसना सेनानायक अशोक सागर श्री जय चौहान ओम प्रकाश चौहान सेनापति बसना सूरज चौहान सेनापति बसना मुकेश चौहान ग्राम सेनानायक पल्सापाली खगेश्वर नंद प्रमुख सलाहकार छत्तीसगढ़ चौहान सेना अरेकेल दाशरथी चौहान कोटगढ़ श्री विजय चौहान अरेकेल कुमारी उषा चौहान प्रदेश महामंत्री छत्तीसगढ़ चौहान सेना कुमारी सुमन चौहान कुमारी मोना चौहान कुमारी स्वाति चौहान कुमारी रश्मि ठाकुर राजा ठाकुर और समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे.

जिसमें सभी ने आगामी दूल्हा देव महोत्सव की रूपरेखा की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में यह कार्यक्रम समाज को एक नई दिशा और दशा देता है जिसमें समाज के लोग शामिल होकर के समाज के इस कार्यक्रम का आनंद उठाते हैं साथ ही साथ महिलाओं और बच्चों का जो सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल कूद है वह वास्तव में महिला और बच्चों को समाज में एक नया स्थान देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित होती है. इसके अलावा युवाओं को एक नया मंच प्राप्त होता है जिस में आकर के युवा दृढ़ संकल्पित होते हैं कि समाज का उद्धार किस प्रकार से वे कर सकें इसके लिए वे आगे काम करना चाहते हैं.





अन्य सम्बंधित खबरें