news-details

कोटद्वारी के निवासी विरेन्द्र सिंह ठाकुर का आल इंडिया जी वी मावंलकर शूटिंग प्रतियोगिता के लिये चयन

24 वीं अखिल भारतीय वन खेल कूद प्रतियोगिता में वर्ष 2019 के लिए रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में निर्णायक हेतु विरेन्द्र सिंह ठाकुर का चयन हुआ है। ये प्रतियोगिता 9 से 12 जनवरी तक माना स्थित 4वीं बटालियन शूटिंग रेंज में आयोजित किया गया। श्री ठाकुर, वार्डन सह संपदा अधिकारी के पद पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास में कार्यरत हैं।

जानकारी के अनुसार विरेन्द्र सिंह ठाकुर सरायपाली ब्लाक से 22 किमी कोटद्वारी गांव के निवासी है। छोटे किसान परिवार से होने के कारण उन्हें इन मुकाम तक पहुंचने के लिए कडी संघर्ष करना पडा है। वे शुटिंग में 2017 को 2 स्वर्ण पदक, 1 सिल्वर पदक ओर 1 कास्य पदक पाचुके हे। 2018 में 17वीं राज्यस्तरिय शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम वरियता प्राप्त कर चार स्वर्ण अर्जित करने मे सफल रहे तथा इनक चयन आल इंडिया जी वी मावंलकर शूटिंग प्रतियोगिता 2018-19 के लिये हुआ है।

ज्ञात हो कि 24 वीं अखिल भारतीय वन खेल कूद प्रतियोगिता वर्ष 2019 में देश के सभी राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से जिला स्तर से लेकर अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हुए हैं जिसमें श्री ठाकुर का निर्णायक के रूप में चयन होना निश्चत ही क्षेत्र के लिये गौरव का विषय है।





अन्य सम्बंधित खबरें