news-details

अवैध रेत परिवहन करते पकड़े गए नौ ट्रकें, सरपंच ने ग्रामीणों पर लगाया वसूली का आरोप

महासमुंद. गुरुवार देर रात ग्राम घोडारी के उपसरपंच और ग्रामीणों ने नदी से अवैध रेत उत्खनन कर ट्रकों में भरकर ले जा रहे 9 ट्रकों को रोककर उक्त ट्रकों को रोककर पुलिस को सूचना दी और ट्रकों को थाने के सुपुर्द किया गया. इस बात ​की जानकरी गांव के उपसरपंच ने दी. साथ ही इन्होंने बताया की अवैध रेत उत्खनन का ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे थे. वहीं ग्रामीणों ने बताया की सरपंच और ठेकेदार की मिलीभगत से अवैध रेत परिवहन का गोरख धंधा चल रहा है.

इस मामले पर सरपंच रामाश्रय यादव ने कहा कि उपसरपंच के साथ मिलकर ग्रामीणों ने शराब के नशे में ट्रकों को रोककर 1 लाख रुपए की मांग करने लगे और रुपय नहीं दिए जाने पर पकड़वाने की धमकी भी ग्रामीणों ने ट्रक चालकों को दी.

वहीं उपसरपंच जय मालेकर का कहना है कि सरपंच मनमानी करते हुए भिलाई के कारोबारी को ठेका दिया है. इसके एवज में सरपंच ने ठेकेदार से लाखों रुपए लिए है.

महासमुंद खनिज अधिकारी ने नदी से अवैध रेत उत्खनन मामले में कहा कि अभी तक ट्रकों के पकड़े जाने की सूचना नहीं मिली है. रात में रेत खनन पर रोक है. अगर ग्रामीणो ने ट्रक पकड़े हैं तो जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी.





अन्य सम्बंधित खबरें