news-details

बसना - 13वां इंटर स्कूल क्विज स्पर्धा सम्पन्न

बसना , " स्कूल स्तर पर इस प्रकार के आयोजन की बधाई, ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के मन मे प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न करते हैं , सभी विजेताओं को शुभकामनाएं और जो पीछे रह गए उन्हें और मेहनत करनी चाहिए ।यहां सभी का उत्साह एवम जज्बा प्रशंसनीय है , इस आयोजन को जारी रखना चाहिए ।उक्ताशय के उद्गार मुख्य अतिथि की आसंदी से एस डी एम सरायपाली विनय कुमार लंगेह ने शासकीय आदर्श उच्च माध्य विद्यालय बसना में आयोजित उक्त कार्यक्रम में ब्यक्त किये ।

आर के खरे - संरक्षक , के सी साहू -प्राचार्य एवम भगतराम वाधवा -अध्यक्ष के मार्गदर्शन एवम रमेश कुमार सोनी के नेतृत्व में यहाँ 13वां इंटर स्कूल क्विज़ स्पर्धा का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम के अध्यक्ष -भगतराम वाधवा , विशिष्टअतिथि - आनंद राम मदनानी -डायरेक्टर प्रतिभा स्कूल बसना एवम एन एल भोई - से नि ब्याख्याता थे ।अतिथियों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, अतिथियों के स्वागत उपरांत तीन स्तरों में क्विज स्पर्धा का आयोजन हुआ , इसके आयोजक -स्व.सुंदर लाल खरे स्मृति संगठन बसना थे । इस अवसर पर आर के खरे ने मुख्य अतिथि विनय कुमार जी का शॉल से सम्मान किया ।

पूर्व माध्यमिक विभाग के क्विज का संचालन मनोहर पटेल ,ब्याख्याता शासकीय उ मा कन्या शाला बसना ने किया । उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विभाग के क्विज स्पर्धा का संचालन , प्रश्नों का संयोजन - रमेश कुमार सोनी , ब्याख्याता /कार्यक्रम अधिकारी रा से यो , शा आदर्श उच्च माध्य विद्यालय बसना ने रोचकता के साथ किया आपने इसमें सभी विषयों को समेटते हुए विशेष कुतुहल उत्पन्न किया । आप दोनों को एस डी एम ने प्रमाण पत्र एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

विजेता इस प्रकार रहे -
पूर्व माध्य विभाग - सरस्वती शिशु मंदिर बसना के - निखिल प्रधान एवम केवल दास दीवान ।उपविजेता - शासकीय आदर्श उ मा विद्यालय के गणेश बारीक एवम रूपेश जगत ।
माध्यमिक विभाग के विजेता - शासकीय आदर्श उ मा विद्या बसना के गोपाल वर्गे एवम संदीप मेहेर रहे , उपविजेता - सरस्वती शिशु मंदिर बसना के कु कोमल अग्रवाल एवम तिलक झा रहे ।
उच्चतर माध्य विभाग के विजेता - प्रतिभा पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय बसना के हार्दिक कौशिक एवम अंकित अग्रवाल रहे जबकि उपविजेता - शासकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बसना के कोमल नारायण चौहान एवम राजेश भोई रहे । विजेताओं को 500 रु नकद एवं रनिंग शील्ड तथा उपविजेताओं को 400 रु नकद एवं रनिंग शील्ड अतिथियों ने प्रदान किया ।
सभी को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया ।

इस कार्यक्रम में अंग्रेजी माध्यम की शालाओं के प्रतिभागियों से अंग्रेजी में ही प्रश्न पूछे गए ।इसमें कुल 06 स्कूल के प्रतिभागियों ने अपने शिक्षकों के साथ हिस्सा लिया ।उपरोक्त विजेताओं के अलावा शासकीय उ मा कन्या शाला बसना एवम संस्कार द राइजिंग स्कूल ने भी हिस्सा लिया । किसी भी स्कूल ने इस बार शील्ड पर अपना कब्जा नहीं जमाया । इस कार्यक्रम के स्कोरर /निर्णायक - बालकृष्ण प्रधान शिक्षक थे तथा समयपाल - निर्मल प्रधान शिक्षक थे इनके साथ देवेंद्र साहू शिक्षक ने दिया , इन्हें भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया ।

 
इस अवसर पर शालेय स्टाफ सदस्यों के साथ अन्य शिक्षक गण भी उपस्थित थे । इस कार्यक्रम का संचालन रमेश कुमार सोनी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन संजय कर ने किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आयुष दुबे , विष्णु पटवा , आकिब मो , साजिद , जितेश सिन्हा , हितेश प्रधान , लक्षमण , होतेंद्र , जितेंद्र पटेल , सुमन कुमार , संदीप श्रीवास्तव, अनस कादरी , सुमीत दास , चमनलाल, कमलेश बंजारा , देवेंद्र, जतिन बगर्ति एवम अन्य राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको का विशेष योगदान रहा ।




अन्य सम्बंधित खबरें