news-details

प्रेरक संघ ने सेवाबहाली व नियमितिकरण करने की मांग की बनाई रणनीती

31 जनवरी 2019 श्याम सेन

छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस सरकार द्वारा प्रेरकों का सेवाबहाली एवं नियमितिकरण जैसे चुनावी घोषणा पत्र के आधार पर आज खेल मैदान पिथौरा के बेडमेंटन हाल में प्रेरकों की बैठक हुई। इसमें प्रेरक अब सेवाबहाली एवं नियमितिकरण किये जाने की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी नहीं होने पर दो माह के बाद आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई। प्रेरक संघ अपने साथी प्रेरकों का नए सिरे से पंजीयन करवाकर गणना करने में जुटे हैं।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ अध्यक्ष उमेश कुमार दीक्षित ने प्रेरकों कि मांग को जायज मानते हुए कहा कि प्रेरक जमीनी स्तर के कर्मचारी है शासन के विभिन्न हितग्राही मुलक कार्यों का अच्छे से निर्वहन कर रहे थे। जिससे आसानी से शासन की सभी ग्रामीण विकास योजनाओं का जानकारी व लाभ सभी व्यक्तियों को दिलाया जा रहा था।

प्रेरक संघ ब्लाक अध्यक्ष खीरसागर पटेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी घोषणा के अनुसार प्रेरकों का सेवा बहाली व नियमितिकरण कि मांग को पुरा करें। सरकार अगर ऐसा नहि करता है तो फिर दो माह मे हम एकजुटता के साथ सरकार को घेरेंगे।

कार्यक्रम मे खीरसागर पटेल, घनश्याम दीवान, शत्रुघन सिन्हा, सिताराम साहू, मिलउ राम, हेमसिंग, दिलिप कर, अभिमन्यु सिदार, मुकेश बारिक, संजय बाशु, पुरषोत्तम पटेल, तुलसी राम ध्रुव, जयराम ध्रुव, इंदर बरिहा, प्रेमकुमार बंजारे, हेमलता देवांगन, सरोज ध्रुव, सरोज निषाद सहित अन्य सभी प्रेरक उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें