news-details

विधायक के हाथों सम्मानित हुए कुरैशी

पिथौरा। नगर की स्वयंसेवी सामाजिक संस्था पिथौरा का प्रतिष्ठित वार्षिक सम्मान समारोह छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के विशेष सहयोग से टाउन हॉल पिथौरा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र बहादुर विधायक बसना थे। कार्यक्रम कीअध्यक्षता खल्लारी विधायक द्वारकाधीश यादव कर रहे थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत पिथौरा के अध्यक्ष देवेश निषाद, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक गिरी गोस्वामी, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलवंत खनूजा, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष रंजीत कोसरिया, पूर्व मंडी अध्यक्ष विक्रम डड़सेना, आदिवासी नेता करण सिंह दीवान मंचासीन थे। दिव्यांग मित्र मंडल के योजना एवं प्रबंधन प्रभारी हेमन्त खुटे ने बताया कि सालभर की गतिविधियों पर आधारित दिव्यांग जनों के हित एवं संवर्धन के लिए मानवीय पहल, सार्थक कदम एवं उनके पक्ष में सकारात्मक माहौल निर्मित करने के लिए वरिष्ठ पत्रकार जाकिर कुरेशी को वर्ष 2018 का प्रतिष्ठित गौरव सम्मान से नवाजा गया। मुख्य अतिथि देवेंद्र बहादुर ने उन्हें संस्था के प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं श्रीफल से सम्मानित कर अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष खल्लारी विधायक द्वारकाधीश यादव ने दृष्टिहीन तथा दृष्टि बाधित बच्चों के बाल संरक्षण राष्ट्रीय नेत्रदान महादान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर 2018 के तहत नेत्रदान महादान अभियान के अंतर्गत जनसाधारण को अभी प्रेरणात्मक जागरण के लिए एवं नेत्र सुरक्षा की दृष्टिकोण से सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत श्रेष्ठ प्रभावी संस्थागत सम्मान दृष्टि सेवा समर्पण अवार्ड 2018 हेतु कन्या शाला के प्रधान पाठक नरेश कुमार नायक को विधायक द्वारिकाधीश यादव द्वारा संस्था के प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ पेंशनर्स संघ के संरक्षक शिवशंकर पटनायक, जयलाल निर्मलकर, एमडी प्रधान, पीताम्बर डड़सेना, लेख राम साहू, संतोष साहू, राम कुमार नायक, पुनीत सिन्हा, श्रृंखला साहित्य मंच के प्रवीण प्रवाह, शिवानंद महंती, श्रमजीवी पत्रकार संघ से स्वप्निल तिवारी, मनोहर साहू, राजेंद्र सिन्हा, मनराखन ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष अनंत सिंह वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता गोलू रावल, नर्सिंग प्रशिक्षण के छात्रगण, आंगनबाड़ी, मितानीन संघ के सदस्य गण एवं दिव्यांग मित्र मंडल के प्रमुख सलाहकार डीएन साहू, प्रचार प्रसार प्रमुख गुरदीप सिंह चावला एवं महिला प्रकोष्ठ की श्रीमती नीलिमा पटनायक उपस्थित थी।




अन्य सम्बंधित खबरें