news-details

रा से यो स्वयंसेवकों का विदाई समारोह सम्पन्न

परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के दिये टिप्स

बसना , " रा से यो ने मुझे एक नई पहचान दी , मंज़िल चुनने में सहायता की , मेरे ब्यक्तित्व में एक नया अच्छा बदलाव महसूस कर रहा हूँ ये मैं नहीं मेरे परिवार और दोस्त कह रहे हैं ।" उक्ताशय के उद्गार आज विदा लेने वाले छात्रों ने विदाई समारोह के दौरान ब्यक्त किये । 

शासकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बसना में रा से यो के द्वितीय वर्ष के स्वयंसेवकों का परीक्षा उपरांत विदाई समारोह का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार सोनी के नेतृत्व में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगतराम वाधवा रा से यो सदस्य एवं अध्यक्षता के सी साहू प्राचार्य ने की । विशिष्ट अतिथियों के रूप में - ब्याख्यातगण - डी डी चौधरी , पी के प्रधान , एवं कु गिरिजा साहू थे ।अतिथियों के स्वागतोपरांत विदा लेने वाले छात्र दीपक कश्यप शाला नायक , आयुष दुबे दलनायक एवं जितेंद्र पटेल कक्षा नायक ने तथा विशिष्ट अतिथियों ने सभा को संबोधित किया ।मु अ एवं प्राचार्य ने सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए परीक्षा में अच्छे परिणाम के गुर सिखाए , उत्तर लिखने की कला सिखाई , भविष्य के कैरियर की जानकारी दी । सभी ने अपने स्कूली जीवन की यादें साझा की । वरिष्ठ छात्रों को जितेश सिन्हा ने कहा कि उनके मापदंडों को और नया आयाम देकर शाला का नाम रोशन करेंगे । 

इस कार्यक्रम के दौरान दलनायक आकिब कादरी , साजिद , अरशद , राजेश भोई , कमलेश बंजारा , हितेश , जतिन बगर्ति सहित विदा लेने वाले सभी छात्र उपस्थित थे । सभी छात्रों का गुलाल लगाकर तथा मिष्ठान्न खिलाकर विदाई दी गयी , अतिथियों ने इन छात्रों के साथ ही स्वल्पाहार ग्रहण किया ।  कार्यक्रम को सफल बनाने में विष्णु पटवा , हितेश चौहान , संदीप श्रीवास्तव , अनस कादरी , एवं प्रदीप षडंगी का सहयोग रहा ।




अन्य सम्बंधित खबरें