news-details

दो बार सरकार में मंत्री, और पांच बार विधायक बन चुके है महासमुंद सीट से कांग्रेस के ये लोकसभा उम्मीदवार.

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट के लिए 11, 18 और 23 अप्रैल को मतदान होंगे.

वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 11 में से 10 सीटों पर यहाँ जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को दुर्ग की एक मात्र सीट पर ताम्रध्वज साहू के रूप में  मिली थी. जो कि अभी राज्य में भूपेश बघेल मंत्रिमंडल के सदस्य हैं.

इस बार महासमुंद की लोकसभा सीट से कांग्रेस ने धनेन्द्र साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है. धनेन्द्र साहू अभनपुर के ग्राम तोरला के निवासी है, जिनका जन्म 3 अगस्त 1952 में हुआ, उनका राजनैतिक सफर भी काफी लम्बा रहा है. उन्होंने पहली बार 1990 में विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वे हार गए थे.

धनेन्द्र साहू 1993 में पहली बार अभनपुर विधानसभा से विधायक चुने गए, इसके बाद 1998, 2003, 2013, और 2018 में भी उन्होंने अभनपुर विधानसभा से जीत हासिल की.

धनेन्द्र साहू मध्यप्रदेश सरकार में 1998 में राज्यमंत्री थे, और छत्तीसगढ़ सरकार में भी वे राज्यमंत्री रहे. उन्हें साल 2008 में कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया और 2011 तक इस पद पर रहे.

बताया जा रहा है कि महासमुंद सीट से धनेंद्र साहू का नाम तय  उनका लोकसभा क्षेत्र के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से अच्छा जुड़ाव होने के कारण हो पाया है. इसके साथ ऐसा भी मना जा रहा है कि  पिछड़ा वर्ग बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण, जातिगत समीकरण को ध्यान में रखकर महासमुंद संसदीय क्षेत्र से धनेन्द्र साहू को उम्मीद्वार बनाया गया है. उम्मीदवार चयन के बाद जहाँ कांग्रेस जनों में ख़ुशी है तो वहीं भाजपा अब तक अपने उम्मीद्वार की घोषणा तक नहीं कर पाई है.

कांग्रेस पार्टी ने 16 मार्च को छत्तीसगढ़ की पांच सीट सरगुजा, बस्तर, रायगढ़, कांकेर और जांजगीर-चांपा के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था.  जिनमे वरिष्ठ नेता खेलसाय सिंह को सरगुजा से, राहुल गांधी की पसंद दीपक बैज को बस्तर से, धरमजयगढ़ से वर्तमान विधायक लालजीत सिंह राठिया को रायगढ़ लोकसभा सीट से, बिरेश ठाकुर को कांकेर से और रवि भारद्वाज को जांजगीर चांपा सीट से पार्टी ने पहले ही उम्मीदवार बनाया था.

जबकि बीती रात प्रदेश की चार और सीटों पर चेहरे तय हो गए, पार्टी ने रायपुर लोकसभा सीट से महापौर प्रमोद दुबे और बिलासपुर से अटल श्रीवास्तव के नाम पर मुहर लगाई है। इसके अलावा राजनांदगांव से भोलाराम साहू और महासमुंद से धनेंद्र साहू को प्रत्याशी घोषित किया. जिसके बाद कांग्रेस से प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों में अब केवल 2 नाम तय होना बाकी है. जिसमे कोरबा और दुर्ग शामिल है.






अन्य सम्बंधित खबरें