news

महासमुंद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 14 उम्मीदवारों के नामांकन विधिमान्य चार अभ्यर्थियों के नामांकन प्रपत्र निरस्त

लोकसभा निर्वाचन 2019 के द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिए महासमुंद संसदीय सीट में आज नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद कुल 14 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए। जिन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए है, उनमें चुन्नीलाल साहू (भारतीय जनता पार्टी), श्री धनसिंह कोसरिया (बहुजन समाज पार्टी), श्री धनेन्द्र साहू (इंडियन नेशनल क्रांग्रेस), श्री अशोक सोनी (आंबेडकराईट पार्टी आफ इंडिया.), कामरेड भोजलाल नेताम (कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया), श्री रोहित कुमार (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी), डॉ. वीरेन्द्र चौधरी (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी), श्री पटेल श्रीधर चन्द्राकर (नेशनल डेमोक्रेटिक पिपल्स फ्रंट), श्री खिलावन सिंह ध्रुव, (निर्दलीय), श्री चम्पालाल पटेल गुरूजी (निर्दलीय), श्री जगमोहन भागवत कोसरिया (निर्दलीय), श्री तरूण कुमार डड़सेना (निर्दलीय), श्री देवेन्द्र सिंह ठाकुर (राजपूत) एवं श्री संतोष बंजारे (निर्दलीय) का नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए है।  

संवीक्षा के पश्चात् चार अभ्यर्थियों के नामांकन प्रपत्र निरस्त हुए  
लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत महासमुंद संसदीय क्षेत्र के लिए अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (छंटनी) के पश्चात् कुल चार नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 26 मार्च 2019 के पश्चात् प्राप्त आवेदनों की आज 27 मार्च 2019 को स्क्रूटनी की गई। इनमें से कतिपय आवेदनों में विभिन्न प्रकार की त्रुटियां पाए जाने के कारण उन्हें रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निरस्त कर दिया गया। इनमें श्री संदीप दीवान (भारतीय जनता पार्टी), श्री इदरीश मो. कुरैशी (निर्दलीय), श्री अजय बंजारे (शिवसेना) एवं श्री देवप्रसाद केलकर (रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (रिफार्मर)) का नामांकन पत्र निरस्त किए गए है। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 29 मार्च 2019 है।




अन्य सम्बंधित खबरें