news-details

महासमुंद लोकसभा : जब मंत्री मंडल में जगह नहीं मिलने से नाराज हुए थे धनेन्द्र साहू तो समर्थकों ने दी थी लोकसभा चुनाव में हराने की धमकी.

धनेन्द्र साहू को महासमुंद से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है.  धनेन्द्र साहू के अलावा महासमुंद से अमितेश शुक्ला के पुत्र भवानीशंकर शुक्ला भी मजबूती से दावेदारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने धनेन्द्र साहू को अपना उम्मीद्वार बनाया है.    

धनेन्द्र साहू छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे. नाराज धनेन्द्र साहू ने मनाने राज्यसभा सांसद छाया वर्मा को भी उन्होंने  दो टूक जवाब दिया और कहा कि उन्हें किसी भी सहानुभूति की जरूरत नहीं.

मंत्री नहीं बनाए जाने पर धनेंद्र साहू के आवास के बाहर उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई. समर्थकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ नारेबाजी की और धनेन्द्र साहू को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की इतना ही नहीं समर्थकों ने मंत्री नहीं बनाए जाने पर लोकसभा चुनाव में हराने तक की धमकी दे डाली.

नारेबाजी की आवाज सुनकर धनेंद्र साहू भी नाराज हो गए और उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि ऐ नारा लगाने से मंत्री बनते हैं क्या, नारा मत लगाओं… पहले भी सबको मना किया है…फिर भी वहीं काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नारा लगाना है तो राहुल गांधी जिंदाबाद…कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद का लगाओं. उसके बाद तुरंत ही कार्यकर्ताओं का सुर बदला और वे राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारा लगाने लगे.






अन्य सम्बंधित खबरें