news-details

महासमुंद लोकसभा : निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम सूची के साथ प्रतीक चिन्ह का आबंटन

महासमुंद. 29 मार्च 2019/ लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत द्वितीय चरण में महासमुंद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले निर्वाचन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील कुमार जैन, सामान्य प्रेक्षक डॉ. पवन कोटवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी तथा अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज 29 मार्च 2019 को अभ्यर्थिता वापस लेने के पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम सूची के साथ प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया गया। महासमुंद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9 के लिए कुल 13 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए है। 

इनमें चुन्नीलाल साहू भारतीय जनता पार्टी (कमल), धनसिंह कोसरिया बहुजन समाज पार्टी (हाथी), धनेन्द्र साहू इंडियन नेशनल क्रांग्रेस (हाथ), अशोक सोनी आंबेडकराईट पार्टी आफ इंडिया (कोट), कामरेड भोजलाल नेताम कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (ट्रैक्टर चलाता किसान), रोहित कुमार कोसरे राष्ट्रीय जनसभा पार्टी (नारियल फार्म), डॉ. वीरेन्द्र चौधरी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी (बॉसुरी), खिलावन सिंह ध्रुव, निर्दलीय (ऑटो-रिक्शा), चम्पालाल पटेल गुरूजी निर्दलीय (कैची), जगमोहन भागवत कोसरिया निर्दलीय (गुब्बारा), तरूण कुमार डड़सेना निर्दलीय (एअरकंडीस्नर), देवेन्द्र सिंह ठाकुर (राजपूत) (कांच का गिलास) एवं संतोष बंजारे निर्दलीय (गन्ना किसान) को प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है। इसके अलावा आज श्रीधर चंद्राकर (नेशनल डेमोक्रेटिक पिपल्स फ्रंट) द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापस लिया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें