news-details

महासमुंद : लोकसभा निर्वाचन 2019 : ईव्हीएम में कमिशनिंग का कार्य प्रारंभ

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील कुमार जैन एवं महासमुंद लोकसभा संसदीय निर्वाचन 2019 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ. पवन कोटवाल तथा राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज जिले के संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सरायपाली, बसना, खल्लारी एवं महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के ईव्हीएम में कमिशनिंग का कार्य कृषि उपज मंडी पिटियाझर महासमुंद में प्रारंभ किया गया।


इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक ने सभी निर्धारित कक्षों का निरीक्षण किया और कहा कि कमिशनिंग कार्य में जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित व्यवस्थाओं के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने सभी कर्मचारियों से कहा कि व्हीव्ही पैट एवं ईव्हीएम मशीन निर्धारित क्रम में रखे और व्यवस्थित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, श्री आलोक पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.एस. मरकाम सहित राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं कमिशनिंग कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।      




अन्य सम्बंधित खबरें