news-details

14 वे वित्त से हुआ गाँव का विकास, रूर्बन मिशन में चयनित ग्रामों को भी छोड़ा पीछे.

किसी ना किसी से सुनने में और देखने को मिल जाता है की 14 वे वित्त मद सिर्फ भृष्टाचार करने के लिए है या फिर या सुनने में आता है मुलभुत के लाखों रु. का दुरुपयोग किया गया. 14 वे वित्त जो पहले मुलभुत योजना के नाम से संचालित था लेकिन कई ग्राम पंचायतों में यह भ्रष्टाचार का जरिया भी बना.

लेकिन सभी ग्राम पंचायत ऐसे नही है कुछ ग्राम पंचायत के सरपंच और जनप्रतिनिधि का विकास कार्य निर्माण कराने में बहुत ही सक्रिय है. दरसल महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक से लगभग 8 किलो मीटर की दूरी पर ग्राम पँचायत बिछिया है यहां की सरपंच है श्रीमती रीना गढ़तीया और महिला सरपंच के पति राजेश गढ़तीया जनपद सदस्य है.

इस गाँव में 14 वे वित्त मद से लगभग 25 लाख रु. का कार्य किया गया है जिनमे ग्राम पंचायत बिछिया के 2 आश्रीत ग्राम मुड़पहार और पोटापारा भी शामिल  है.

14 वे वित्त से विकास की बही गंगा

नल-जल

इस गाँव में नल जल का पानी टैंक लगवाया गया है, 10 अलग-अलग जगहों में पानी टैंक और पाइप लाइन बिछवाया गया है. आपको गाँव में देखने मिलेगा कि यहाँ तालाब सुख चुके है लेकिन ग्राम पंचायत बिछिया के किसी मोहल्ले में पानी का समस्या नही है.  यहाँ नल जल के लिए 4 हजार मीटर तो सिर्फ पाइप लाइन बिछाया गया है और साथ में ट्यूबवेल भी खनन करवाया गया है. गाँव में सुबह से लेकर शाम तक जरूरत के अनुसार अलग-अलग मोहल्ले और वार्डो में पानी का सप्लाई की जाती है.

ग्राम पंचायत बिछिया के अलग अलग मोहल्ला के कच्ची सड़को को 14 वे वित्त से कांक्रीट सड़क बनाया गया है 14 वे वित्त से 4 सड़क कांक्रीट वाला बना है और अलग मद से बहुत सारे वार्डो में काँक्रीटी सड़क गांव में बन चुका है गांव के अंदर कही पर भी कीचड़ देखने को नही मिलेगा हां नल जल का थोड़ा बहुत पानी मुख्य मार्गो में जरूर देखने को मिलेगा चुकी पानी निकासी के के लिए नालियों की बहुत जरूरत है बाकी आपको कीचड़ वाले मार्ग आपको गाँव के अंदर देखने को नही मिलेगा


स्ट्रीट लाइट

इस गाँव की लाइट की व्यवस्था बसना ब्लाक में रूर्बन मिशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र भंवरपुर के गाँव में दी जाने वाली व्यवस्था है जबकि यह रूर्बन मिशन के अंतर्गत नहीं आता. गाँव में आज भी रात के समय सार्वजनिक जगहों पर अँधेरा ही रहता है लेकिन ग्राम पंचायत बिछिया में ऐसा नही है गाँव के हर गली मोहल्ला वार्ड और  सार्वजनिक जगहों में स्ट्रीट लाइट लगाया गया गया है. जिसके कारण रात में भी सभी मोहल्लों में रौशनी जगमगाती है.

जर्जर भवन को जीर्णोद्धार कर बना दिया नया 

ग्राम पंचायत भवन पिछले कई सालो से जर्जर हो चुका था, भवन साथ नही दे रहा था काफी पुराना और जर्जर था लेकिन 14 वे वित्त से लगभग 2 लाख 50 हजार की लागत से जर्जर भवन को जीर्णोद्धार कर नया जैसे बना दिया गया है.

देखने पर यकीन ही नही होगा कि भवन को रिपेयरिंग किया गया है सामने में लगे सुचना बोर्ड को ही देख कर पता लगेगा की भवन जर्जर था और जीर्णोद्धार किया गया है.

पँचायत भवन को स्टाइलिस बनाने के लिए टाइल्स भी लगवाया गया है भवन में एक टीवी और बहुत सारी कुर्सीयां भी है. चूँकि नए भवन के निर्माण में 14 लाख रु. का लागत आता है इसलिए इसका जीर्णोद्धार कर इसे आधुनिकता से सजाया गया.







अन्य सम्बंधित खबरें