news-details

विकासखण्ड बसना के भंवरपुर व बड़ेसाजापाली सेक्टर के ग्रामीण क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों का हाल बेहाल

बसना - भंवरपुर व बडेसाजापाली सेक्टर अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों का हाल बेहाल हैं। कई आंगनबाड़ी केंद्र समय से पहले बन्द हो रही है तो कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समय पर केंद्र नही पहुँच रही है।यह सब महिला बाल विकास विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में समय पर निरक्षण न करना व सेक्टर सुपरवाइजर द्वारा सतत मॉनिटरिंग के अभाव के चलते हो रहा है।

सतत मॉनिटरिंग के अभाव में रेडी टू ईट योजना चढ़ रही भ्रमष्टाचार भेंट

छतीसगढ़ सरकार द्वारा कुपोषण जैसे गम्भीर बीमारी को प्रदेश से जड़ से उखाड़ फेंकने व बच्चो को गुणवत्ता युक्त आहार हेतु हर सम्भव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में जरूत मन्दो को दिए जाने के लिए रेडी टू इट योजना शुरू किया गया है। जिसमें6माह से लेकर 6वर्ष व गर्भवती महिलाओं को लाभ मिलता है। परंतु अधिकारियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के केंद्रों का निरक्षण नही किये जाने से यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है।और हितग्राहियों को लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।  और इस शासकीय महती योजना का दुरुपयोग हो रहा है।एंव बच्चों को मानक स्तर पर रेडी टू ईट नही मिल पा रहा है। सम्बन्धित विभाग की उचित मॉनिटरिंग के अभाव में उत्पादन कर्ता व वितरणकर्ता मलाई खा रहे हैं। इस सम्बंध में जिला परियोजना अधिकारी से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन सम्पर्क नही हो पाया।




अन्य सम्बंधित खबरें