news-details

विधायक किस्मत नन्द व ब्लॉक प्रभारी नरेन्द्र दुबे ने भँवरपुर में कांग्रेस की न्याय यात्रा के सम्बन्ध मे की प्रेसवार्ता

भँवरपुर- सराईपाली विधायक श्री किस्तम लाल नंद, भँवरपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रभारी नरेन्द्र दुबे व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भँवरपुर के अध्यक्ष लिलाकांत पटेल सहित अन्य नेताओ ने एक प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुवे कहा की जिस तरह छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कर्ज माफी,कृषको का 25 सौ रुपए प्रति क्विन्टल की दर से धान खरीदी,बिजली बिल आधा करने जैसे घोषणाओं ने कांग्रेस की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है। 

कांग्रेस सरकार ने हमेशा ही गरीबो का साथ दीया है।गरीबी मिटाने के लिए न्यूनतम आय क्रांति या न्यूनतम आय योजना न्याय जिस में भारत के सबसे गरीब 20% परिवार को हर साल ₹72000 दिए जाएंगे यह पैसा परिवार के महिला के बैंक खाते में जमा होगा ,बेरोजगारों के लिए नौकरी मनरेगा में काम के दिनों में वृद्धि 12वीं तक सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा जैसे वादे कांग्रेस के घोषणापत्र में किए गए हैं जो आम लोगों के उत्थान के प्रति पार्टी की सोच और दिशा को प्रकट करती है। 

प्रदेश कांग्रेस के सचिव नरेंद्र दुबे ने कहा कि 2019 का चुनाव भारत के नागरिकों को दो स्पष्ट विकल्प दे रहा है एक तरफ तो नफरत कठोरता डराने धमकाने की राजनीति किसानों को उसकी पैदावार का उचित मूल्य नहीं देना अत्याचार करना तो दूसरी तरफ उदारता आर्थिक सशक्तिकरण सामाजिक न्याय समानता गरीबी व बेरोजगारी से मुक्ति एवं लोगों की भावनाओं का सम्मान तथा कृषकों के हितों का संरक्षण करना है मतदाताओं को इनमें से एक विकल्प चुनना है। 

वहीं सराईपाली विधायक श्री किस्मत लाल नंद ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गरीबों का ख्याल रखते हुए मिनिमम वेजेज देने की स्कीम लाई है ।अब हर गरीब परिवार को महीने के 6 हजार और साल के अधिकतम 72 हजार दिए जाएंगे उन्होंने कहा कि कांग्रेश जो कहती है वह करती है हमने किसानों का ऋण माफ करने की बात कही थी उसे पूरा किया।




अन्य सम्बंधित खबरें