news-details

छत्तीसगढ़ : आचार संहिता में निगरानी दलों द्वारा 6 हजार लीटर अवैध शराब के साथ 6 करोड़ 74 लाख रूपए की नकद और वस्तु जब्त.

प्रदेश में निगरानी दलों की सघन जाँच के दौरान अवैध धनराशि तथा वस्तुओं की बरामदगी का आँकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अब यह आँकड़ा बढ़कर छह करोड़ 74 लाख रूपए से अधिक हो गया है. निगरानी दल, धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर लगातार नजर बनाये रखें है.

जिसमें 13 अप्रैल तक 6 करोड़ 74 लाख 61 हजार 995 रूपए की राशि तथा वस्तु बरामद की गई है. इसमें 5 करोड़ 66 लाख 26 हजार 605 रूपए से अधिक नकद राशि बरामद की गई है. इसमें आयकर विभाग ने 4 करोड़ 81 लाख 28 हजार रूपए जब्त किए हैं वहीं पुलिस विभाग ने जाँच के दौरान 84 लाख 98 हजार 605 रूपए जब्त किया गया है.

प्रदेश में जाँच दलों ने निगरानी के दौरान सबसे अधिक बस्तर लोकसभा क्षेत्र में अवैध नकद तथा वस्तु जब्त किया है. वहीं जाँच के दौरान अब तक कांकेर, कोरबा और रायगढ़ लोकसभा क्षेत्रों में कोई भी नकद राशि जब्त नहीं की गई है.

18 अप्रैल तक जब्तशुदा इन वस्तुओं में 5 करोड़ 66 लाख 26 हजार 605 रूपए नकद शामिल है. इसी दौरान 6 हजार 618 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 11 लाख 72 हजार 921 रूपए है. सघन जाँच अभियान के तहत अधिकारियों ने अवैध लैपटाप, साड़ी, प्रेशर कुकर आदि भी जब्त किए हैं, जिनकी कीमत 79 लाख 72 हजार 969 रूपए है. साथ ही 16 लाख पचास हजार रूपए के आभूषण तथा रत्न भी शामिल हैं.





अन्य सम्बंधित खबरें