news-details

रायपुर : सी-विजिल एप पर दर्ज हुईं 466 शिकायतें.

छत्तीसगढ़ में लोकसभा आम निर्वाचन के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही सक्रिय सी-विजिल मोबाइल एप्लीकेशन पर आम नागरिकों द्वारा अब तक 466 शिकायतें दर्ज की गई हैं। रिटर्निंग ऑफिसरों एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की 257 शिकायतों पर कार्यवाही की गई है। गलत शिकायत, अपूर्ण जानकारी और बिना प्रमाण वाली 209 शिकायतों को रद्द किया गया है। आदर्श आचार संहिता के दौरान लोगों की सक्रियता और जागरूकता के चलते सी-विजिल एप के माध्यम से प्रदेश के 26 जिलों से शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि सबसे अधिक 106 शिकायतें रायपुर में दर्ज की गई हैं। सी-विजिल एप पर कोरिया जिले से 55, कांकेर से 42, रायगढ़ से 39, दुर्ग से 32, बिलासपुर से 22, राजनांदगांव से 21, बस्तर और कोरबा से 19-19, कबीरधाम से 17, जांजगीर-चांपा से 13, मुंगेली से 11, महासमुंद, सुकमा एवं बलौदाबाजार-भाटापारा से नौ-नौ, जशपुर और सूरजपुर से आठ-आठ, बीजापुर एवं धमतरी से छह-छह, कोंडागांव से पांच, नारायणपुर से तीन, बलरामपुर-रामानुजगंज और सरगुजा से दो-दो तथा बालोद, बेमेतरा एवं गरियाबंद जिले से एक-एक शिकायत अब तक दर्ज की गई है।





अन्य सम्बंधित खबरें