news-details

महासमुंद : डाक मतपत्रों की गणना के लिए गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक नियुक्त

महासमुंद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के डाक मतपत्रों की गणना कार्य संपादन किए जाने के लिए अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डेय को सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक भी बनाए गए है।

ये डाक मतपत्रों की गणना के पश्चात सभी अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर मतगणना कार्य में सहयोग करेंगे। गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक की ड्यूटी लगाई गई है। 23 मई 2019 को प्रातः 8 बजे से मंडी प्रांगण मतगणना में प्रारंभ होगी। इन अधिकारी-कर्मचारियों को 23 मई 2019 मतगणना के दिन सवेरे 7 बजे कृषि उपज मंडी प्रागंण पिटियाझर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने को कहा गया है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक की ड्यूटी लगाई गई है उनमें गणना पर्यवेक्षक शिक्षा विभाग के सहायक संचालक श्री एम.जी. सतीष नायर एवं गणना सहायक में श्री चमन चन्द्राकर और श्री एफए नंद की ड्यूटी लगाई गई है।

गणना पर्यवेक्षक पिथौरा के उप वन मंडलाधिकारी श्री रमाशंकर मिश्रा एवं गणना सहायक में श्री आशीष देवांगन और श्री रमेश सोनी, गणना पर्यवेक्षक शिक्षा विभाग के सहायक संचालक श्री अजय कुमार विश्वास के साथ गणना सहायक नरेश विश्वकर्मा और श्री राजेश कौशिक, गणना पर्यवेक्षक जल संसाधन विभाग के उप अभियंता श्री मनीराम रामेटेके के साथ गणना सहायक श्री आरबी चौधरी एवं श्री महेश ध्रुव, गणना पर्यवेक्षक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उप अभियंता श्री टेकेन्द्र चन्द्राकर के साथ गणना सहायक श्री अनुप दिक्षित एवं श्री पूर्णानंद मिश्रा, गणना पर्यवेक्षक सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री लीलाधर चौधरी के साथ गणना सहायक श्री केडी नाग एवं श्री रविन्द्र कुमार पटेल, गणना पर्यवेक्षक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उप अभियंता श्री चन्द्रशेखर राजपूत के साथ गणना सहायक श्री प्रभात कुमार रवि एवं श्री प्रकाश चन्द्र मांझी, गणना पर्यवेक्षक ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के सुमंत कुमार वर्मा के साथ गणना सहायक श्री पीके ग्वाल और श्री जोगेश्वर कर तथा गणना पर्यवेक्षक जल संसाधन उप संभाग बसना के उप अभियंता श्री रेखराम आडिल के साथ गणना सहायक उमेश सामंतराय और श्री बीएल राणा शामिल है।






अन्य सम्बंधित खबरें