news-details

सरस्वती शिशु मंदिर का परीक्षा परिणाम घोषित, अव्वल आने वाले भैया बहनों को किया गया अंकसूची के साथ पुरस्कार वितरण

भंवरपुर । सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर की स्थानीय ( लोकल ) कक्षाओं के परीक्षा परिणाम मंगलवार ३०अप्रैल २०१९ को एक कार्यक्रम आयोजित कर घोषित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री बी.पी.देवांगन जी विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रमोद देवांगन जी व कार्यक्रम के अध्यक्ष के रुप में श्री रोशन अग्रवाल उपस्थित रहे। माँ सरस्वती, ओम, व भारत माता के छायाचित्र की पूजा अर्चना के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने परीक्षा परिणाम की घोषणा की।

पूर्व प्राथमिक विभाग:-  

अरुण कक्षा के परीक्षा परिणाम में कु.चन्द्रकांति सोलंकी और कु.मेघा चौहान प्रथम, मनोज पाण्डे द्वितीय व कु.विनम्रता सिदार तृतीय स्थान पर
रही।

उदय कक्षा में कु.रेशमा चौधरी प्रथम, आरुष देवांगन और भास्कर सेठ द्वितीय व गुलशन देवांगन तृतीय स्थान पर रहे।

प्राथमिक विभाग :-

प्रथम कक्षा में देव कुमार देवांगन और सिद्धेश्वर राणा प्रथम, देव देवांगन द्वितीय व कु.नेहा डडसेना तृतीय स्थान स्थान पर रही।

द्वितीय कक्षा में कु.बनिता पटेल और कु. गरिमा राणा प्रथम, भुपेन्द्र देवांगन द्वितीय व मिथिलेश पारेश्वर तृतीय स्थान रहे।

तृतीय कक्षा में प्रयाग अग्रवाल प्रथम, नीरज पटेल द्वितीय व कु. रेणुका यादव, कु.रितु प्रधान, कु.तानिया देवांगन,मोक्षकुमार देवांगन तृतीय स्थान पर रहे।

चतुर्थ कक्षा में कु.पूर्वा साहू प्रथम, कु.चंचल देवांगन द्वितीय व लोकेश सिदार तृतीय स्थान पर रहे।

पूर्व माध्यमिक विभाग

इसी तरह षष्ठ कक्षा में कु.पिंकी साहू प्रथम,कु.प्रिया प्रधान द्वितीय व कु.तनुजा पटेल स्थान पर रही।

सप्तम कक्षा में कु.सुमन साव प्रथम, कु.खुशबू पटेल द्वितीय व कु.चंचला चौधरी तृतीय स्थान पर रही।

उच्च माध्यमिक विभाग

इसी तरह नवम कक्षा में रितेश पटेल प्रथम, कु.ईशा पटेल द्वितीय व हरप्रसाद देवांगन तृतीय स्थान पर रहे।

छात्रों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया

कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये छात्रों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने भैया - बहनों को संबोधित करते हुये कहा कि अच्छे अंक प्राप्त करने के लिये लगातार मेहनत करे। और अच्छे अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ-साथ विद्यालय का भी नाम रोशन करे। विद्यालय के प्राचार्य श्री कमल स्वर्णकार ने अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी व कम अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को और ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य/दीदीयों ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन करते हुये विद्यालय के परीक्षा प्रभारी श्री देवेन्द्र कुमार सेठ जी ने ने कहा कि सभी बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुये निरंतर परिश्रम कर सफलता प्राप्त करे।
उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डिग्री निषाद ने दी




अन्य सम्बंधित खबरें