news-details

प्रावीण्य सूची के विद्यार्थियों को कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने दी शुभकामनाएं, बसना के छात्र तिलक झा 97.83 प्रतिशत अंक के साथ रहे छत्तीसगढ़ में तीसरे स्थान पर

महासमुंद 10 मई 2019/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल हाई स्कूल सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा के नतीजे आज घोषित हुए। इनमें प्रदेश में प्रवीण्य सूची में दसवीं कक्षा मेरिट में महासमुंद जिले ने तीसरा एवं बारहवीं कक्षा में तीसरा, सातवां और नौवां स्थान प्राप्त किया है। जिले में कक्षा दसवीं हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम 73.4 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 75.65 प्रतिशत बालिकाओं ने और 70.69 प्रतिशत बालकों ने सफलता हासिल की। इस वर्ष दसवीं की परीक्षा में कुल 15 हजार 563 विद्यार्थी पंजीकृत थे। 

इनमें से 15 हजार 424 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 4 हजार 268 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, 6 हजार 36 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी तथा 672 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।    
इसी प्रकार कक्षा बारहवीं हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा का परिणाम 80.74 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 82.76 प्रतिशत बालिकाओं ने और 78.56 प्रतिशत बालकों ने सफलता हासिल की। बारहवीं कक्षा में इस वर्ष 10 हजार 735 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 10 हजार 669 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 2 हजार 708 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 4 हजार 867 द्वितीय श्रेणी एवं 1 हजार 15 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
  
प्रदेश में कक्षा दसवीं में सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल बसना के छात्र तिलक झा को 97.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार कक्षा बारहवीं में सेंट विसेंट पैलोटी हाई स्कूल कुटेला के छात्र आदित्य सिंह ने 95.80 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान, केजी कान्वेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल सरायपाली के छात्र अंकित भोई ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सातवें एवं कुमारी संजना अग्रवाल ने 94.40 प्रतिशत प्राप्त कर नौवे स्थान पर रहें।




अन्य सम्बंधित खबरें