news-details

प्राणीण्य सूची में स्थान बनाने वाले जिले के मेधावी छात्रों से कलेक्टर ने मुलाकात कर शुभकामनाएं.

महासमुंद 14 मई 2019/ कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन से आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल हाई स्कूल सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा कक्षा 12 वीं एवं 10 वीं कक्षा में प्राणीण्य सूची में स्थान बनाने वाले जिले के छात्र-छात्राओं ने मुलाकात की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन के अलावा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, श्री आलोक पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एल. कुर्रे, सहायक संचालक श्री हिमांशु भारतीय, श्री सतीश नायर, जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित छात्रों के अभिभावकगण भी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री जैन ने प्राणीण्य सूची में स्थान बनाने वाले छात्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि भविष्य में और अधिक परिश्रम कर उच्च स्थान हासिल करने के लिए प्रयत्नशील रहे। उन्होंने छात्रों को मिठाई खिलाया और शील्ड और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल हाई स्कूल सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम में प्राणीण्य सूची में जिले के कक्षा दसवीं में सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल बसना के छात्र तिलक झा को 97.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरे स्थान हासिल किया। इसी प्रकार कक्षा बारहवीं में सेंट विसेंट पैलोटी हाई स्कूल कुटेला सरायपाली के छात्र आदित्य सिंह ने 95.80 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान, केजी कान्वेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल सरायपाली के छात्र अंकित भोई ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सातवें एवं कुमारी संजना अग्रवाल ने 94.40 प्रतिशत प्राप्त कर नौवें स्थान प्राप्त किए है।






अन्य सम्बंधित खबरें