news

लोकसभा निर्वाचन 2019 - टेबुलेशन एवं अन्य कार्यों में सहयोग के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

महासमुंद, 15 मई 2019/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के मतगणना के लिए रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर के टेबल में टेबुलेशन एवं अन्य कार्य करने के लिए विधानसभावार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। संबंधित अधिकारियों को 23 मई 2019 को सवेरे 7 बजे कृषि उपज मंडी पिटियाझर में अनिवार्य रूप उपस्थित होने के निर्देश दिए है। 

जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, इनमें रिटर्निंग आफिसर के टेबुलेशन एवं अन्य कार्य में सहयोग के लिए विधानसभा सरायपाली के लिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री निखिल भारद्वाज, विधानसभा बसना के लिए उप संचालक सांख्यिकी श्री मार्शल तिर्की, विधानसभा खल्लारी के लिए सहायक प्राध्यापक श्री रमेश कुमार देवांगन एवं विधानसभा महासमुंद के लिए सहायक प्राध्यापक श्री रमाकांत अग्रवाल तथा रिजर्व के रूप में सहायक प्राध्यापक श्री अजय राजा एवं ग्रंथपाल अजय कुमार श्रीवास की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी प्रकार सहायक रिटर्निंग आफिसर के टेबल पर टेबुलेशन एवं अन्य कार्यों के सहयोग के लिए विधानसभा सरायपाली के लिए सहायक प्राध्यापक श्री वैनेन्द्र कुमार साहू एवं श्री प्रदीप कन्हेर, विधानसभा बसना के लिए सहायक प्राध्यापक श्री शीलभ्रद कुमार एवं श्री ईश्वरीय प्रसाद चेलक, विधानसभा खल्लारी के लिए सहायक प्राध्यापक श्री मनीराम धीवर एवं जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी श्री वायके साहू तथा विधानसभा महासमुंद के लिए सहायक प्राध्यापक श्री मेहत्तरू सिंह वर्मा एवं श्री सिलवेरियूस बरवा तथा रिजर्व के रूप में सहायक प्राध्यापक श्री खिस्तोफर खल्को एवं ग्रंथपाल श्री सूरजराम रात्रे की ड्यूटी लगाई गई है।




अन्य सम्बंधित खबरें