news

मतगणना हेतु गणन अभिकर्ता की नियुक्ति के लिए 20 मई 201 तक कर सकते है आवेदन

महासमुंद, 16 मई 2019/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत महासमुंद संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवारों को मतगणना के लिए गणन अभिकर्ता की नियुक्ति करने का आग्रह किया है। मतगणना के लिए गणन अभिकर्ता के लिए विधानसभावार तथा ईटीपीबीएस एवं डाक- मतपत्र के लिए टेबल अनुसार गणन अभिकर्ता की नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रपत्र प्ररूप-18 में दो प्रतियों में मतगणना के तीन दिन पूर्व अर्थात 20 मई 2019 को शाम 7 बजे तक दो-दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राम के साथ प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने बताया कि नियत अवधि पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा और न ही प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। इसके लिए तत्काल आवेदन नोडल अधिकारी श्रीमती इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर महासमुंद को पेंश करें, ताकि समय पूर्व अनुमति जारी हो सके।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2019 का मतगणना 23 मई 2019 को पूर्वान्ह 8 बजे से कृषि उपज मंडी पिटियाझर महासमुंद में जिले के अंतर्गत आने वाले चार विधानसभा 39- सरायपाली, 40-बसना, 41- खल्लारी एवं 42- महासमुंद का मतगणना होगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रतयेक विधानसभा के मतगणना हॉल में 14 टेबल नियत की गई है। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए ईटीपीबीएस के लिए दो टेबल एवं डाक मत पत्र के लिए 7 टेबल लगाया गया है, जिसकी मतगणना रिटर्निंग आफिसर महासमुंद द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिसमें उन व्यक्तियों की सूची उल्लेखित है जिन्हें गणना अभिकर्ता के रूप में नियुक्त नहीं कर सकते, जिनका नाम गणन अभिकर्ता के रूप में प्रस्तावित न किया जाए।  





अन्य सम्बंधित खबरें