news-details

उद्यानिकी विभाग की योजनाओ से बसना ग्रामीण क्षेत्र के किसान अनजान, विभागीय उदासीनता के चलते नही मिल रहा लाभ

बसना - जिले में उद्यानिकी फसलो की खेती व विकास के लिये उद्यानिकी विभाग की कई योजनाएं संचालित है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते इन योजनाओं का लाभ किसानों तक नही पहुँच रहा है।

उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं से बसना सरायपाली क्षेत्र के किसान पूरी तरह से अनभिज्ञ हैं। विभाग को शासन द्वारा जो भी लक्ष्य दिया जाता है उसपर अमल कागजों तक ही सीमित रहता है फील्ड पर योजनाओं के मुताबिक काम नहीं के बराबर है।।

इस विभाग की गतिविधियों की जानकारी लोगों को कम ही रहती है। राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन के तहत क्षेत्र विस्तार, तकनीकी विकास प्रसंस्करण, बाजार विकास, फसल तुड़ाई, रख-रखाव, प्रचार-प्रसार, कृषक भ्रमण, यंत्र वितरण, उत्पादन की जानकारी का अभाव विभाग में लंबे समय से बना हुआ है। मिशन की गतिविधियाँ प्रशिक्षण भ्रमण कार्यक्रमों की विधिवत जानकारी और वार्षिक बजट की जानकारी भी गिने चुने किसानों के अलावा किसी को कानों कान नहीं रहती। विभाग कभी कोई भी जानकारी सार्वजनिक रूप से नहीं देता।

शासकीय मेलों में जरूर विभाग का स्टाल देखा जाता है। वही इस विभाग के द्वारा पूर्व के वर्षों में किसानों को अन्य जिलों का भ्रमण कराया गया था यह भ्रमण भी दबे छुपे ही सम्पन्न हो गया। जानकारी के अभाव में कृषक अधिकारियों की मनमानी को लेकर चुप ही रहते हैं। विभाग सिर्फ मीटिंग व दस्तावेजों में ही संचालित हैं अधिकारी अपने घर या ऑफिस में ही रह कर ड्यूटी पूरी कर लेते हैं।

वास्तविक स्थिति यह है कि बसना सराईपाली विकास खण्ड में न ही कृषकों को योजनाओं संबंध में पर्याप्त जानकारी दी जा रही और न ही सही प्रशिक्षण देकर किसानों काे प्रोत्साहित किया जा रहा है.




अन्य सम्बंधित खबरें