news-details

कलेक्टर श्री जैन ने पावर पाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से मतगणना की तैयारियों की जानकारी दी

महासमुंद, 21 मई 2019/ लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत आगामी 23 मई 2019 को कृषि उपज मंडी पिटियाझर में होने वाले मतगणना के लिए की गई तैयारियों के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री ज्ञान प्रकाश उपाध्याय ने आज यहां कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में एआरओ सहित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अपने कार्यों का समुचित ढंग से संपादन करें। मतगणना कार्य में लगे कर्मचारी अत्यंत सतर्क एवं सावधानी बरतेंगे और निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत मतगणना प्रक्रिया का पालन करेंगे। उन्होंने मतगणना कार्य में लगे सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने के लिए कहा। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें लोकसभा निर्वाचन 2019 से संबंधित मतगणना प्रक्रिया से जुड़े भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए अब तक की गई तैयारियों का पावर पाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतगणना का कार्य आयोग के निर्देशों के अनुरूप प्रत्याशियों और उनके अभिकर्ताओं की मौजूदगी में होगी। हर काम को वे देख सकेंगे और इन सभी का वीडियोग्राफी की जाएगी। उन्होंने कहा कि 23 मई 2019 को सवेरे 7 बजे राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे।

गणना अभिकर्ताओं को मतगणना कक्ष में पेन, कैल्क्यूलेटर, मोबाईल, इलेक्ट्रानिक डिवाईस लेकर आने पर प्रतिबंध है। केल्क्यूलेटर और पेन उन्हें जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। अभिकर्ताओं एवं मीडिया प्रतिनिधियों के मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए अलग से प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, उन्हें रिटर्निंग आफिसर द्वारा जारी किए गए परिचय पत्र जारी कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना स्थल में मीडिया सेन्टर बनाया गया है। मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए मीडिया प्रतिनिधियों को प्राधिकार पत्र जारी किया गया है, मीडिया प्रतिनिधि मीडिया सेंटर तक मोबाईल ले जा सकेंगे, मतगणना कक्ष में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना के लिए 14-14 टेबल होंगे। जितने टेबल होंगे उतने ही मतगणना अभिकर्ता उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एक निर्वाचन अभिकर्ता और एक पोस्टल गणना अभिकर्ता भी नियुक्त किए जा सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सवेरे 8 बजे से ईटीपीबीएस एवं डाक मतपत्रों की गणना के साथ मतगणना शुरू होगी। इसके आधा घण्टे बाद 8.30 बजे से ईव्हीएम मशीनों से गणना शुरू होगी। प्रत्येक राऊण्ड के परिणाम की एक प्रति प्रत्याशी को उपलब्ध कराई जाएगी। मतगणना के दौरान आखिरी चरण के रूप में प्रत्येक विधानसभा के पांच मतदान केन्द्र के व्हीव्हीपेट पर्ची की गिनती भी की जाएगी। डाक मतपत्र का लिफाफा खोलने पर पहले घोषणा पत्र देखा जाएगा। यदि यह सही तरीके से भरा हुआ पाया गया तो आगे के लिफाफा खोले जाएंगे अन्यथा इसे निरस्त माना जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी, सरायपाली एसडीएम श्री विनय कुमार लंगेह, वन मंडलाधिकारी श्री आलोक तिवारी, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.एस. मरकाम सहित एआरओ एवं वरिष्ठ अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित थे।  




अन्य सम्बंधित खबरें