news-details

मतगणना की तैयारियों का किया गया पूर्वाभ्यास

महासमुंद, 21 मई 2019/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं निर्देश में आज यहां कृषि उपज मंडी पिटियाझर में लोकसभा निर्वाचन 2019 के मतगणना की तैयारियों का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान मतगणना कार्य में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भारत निर्वाचन आयोग के मतगणना के संबंध में दिए निर्देशों के अनुरूप मतगणना का पूर्वाभ्यास किया। उल्लेखनीय है कि आगामी 23 मई 2019 को संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जिले के चारों विधानसभाओं के मतगणना की जाएगी। उसके लिए व्यापक तैयारियां कर ली गई है।  

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जैन के मार्गदर्शन में मतगणना हॉल के भीतर और बाहर की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर ली गई है। इसके अलावा प्रमुख रूप से जनसुविधाएं जैसे- शौचालय, पेयजल, संचार, विद्युत और अन्य व्यवस्थाएं भी की गई है। मतगणना परिसर में मीडिया सेन्टर भी स्थापित किया जाएगा। मतगणना अभिकर्ता और सरकारी गणना कर्मियों को प्रवेश के लिए गेट भी निर्धारित किए गए हैं और उसी के अनुसार इनका प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, श्री आलोक पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.एस. मरकाम, एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर श्री सुनील चंद्रवंशी सहित मतगणना कार्य में लगे सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें