news-details

प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर लिया तैयारियों का जायजा

महासमुंद, 21 मई 2019/ लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतगणना कार्य के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री ज्ञान प्राकश उपाध्याय ने आज मतगणना स्थल कृषि उपज मण्डी परिसर पिटियाझर में मतगणना के लिए की गई तैयारियां का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी विशेष रूप से उपस्थित थे।

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-09 महासमुंद जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के मतगणना का कार्य 23 मई 2019 को सवेरे 8 बजे से यहां एक साथ शुरू होंगी। प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने आज मतगणना स्थल के चारों मतगणना हाल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि मतगणना दिवस के पहले सभी प्रकार की तैयारियां सुनिश्चित कर लें। उन्होंने मतगणना हॉल के भीतर और बाहर की व्यवस्थाओं पर अधिकारियों को निर्देश दिए।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने बताया कि मतगणना स्थल पर शौचालय, पेयजल, संचार, विद्युत और अन्य व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। मतगणना परिसर में मीडिया सेन्टर भी स्थापित किया गया है। मतगणना अभिकर्ता और सरकारी गणना कर्मियों को प्रवेश के लिए गेट भी निर्धारित किए गए हैं और उसी के अनुसार इनका प्रवेश सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी श्री आलोक तिवारी, सरायपाली एसडीएम श्री विनय कुमार लंगेह, अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बीएस मरकाम तथा एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर सहित मतगणना तैयारी से जुड़े सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 




अन्य सम्बंधित खबरें