news-details

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कौंदकेरा में लगाया गया हेल्थ कैम्प

महामसुंद, 30 मई 2019/विगत दिनों महासमुंद विकासखंड ग्राम कौंदकेरा में कुछ लोगो को उल्टी दस्त के प्रकोप होने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए तत्काल गाँव में हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंडपे ने बताया कि तत्कालीन सूचना के आधार पर जिला रेपिड रेसपान्स टीम द्वारा जाँच की गई व जाँच पर पाया गया कि कुएँ के पानी में दूषित जल जो कि कच्चे शौचालय से पानी में मिश्रित हो रहा है पाया गया। तत्काल कार्रवाई करते हुए स्वास्थ विभाग ने पंचायत सचिव व अन्य ग्रामीणों को कंुऐ का पानी का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई। साथ ही उसी दिन कंुऐ का पानी पीने के लिए मना किया गया और केवल नल का पानी पीने की सलाह दी गई।

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी घर-घर जा कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उल्टी दस्त से ग्रसित मरीजों को ओ.आर.एस. एवं जिंक दवा वितरित किया गया। साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा और दूषित पानी पीने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई। गाँव में लगातार हेल्थ कैम्प लगाकर हर मरीज की जांच की जा रही है। जल का सैम्पल मेडिकल कॉलेज रायपुर मेकाहारा भेजा गया है। स्वास्थ्य जिला सविर्लेंस इकाई द्वारा मरीजो से मिलकर उनके ईलाज की जानकारी व उचित इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में रखा गया है तथा वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है।





अन्य सम्बंधित खबरें