news

सामान्य भविष्य निधि खातों के ऋुटियों के निराकरण के लिए होंगे शिविर का आयोजन

महामसुंद, 30 मई 2019/कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देश पर जिले में सामान्य भविष्य निधि खातों के ऋुटियों के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला कोषालय अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि जिले में कार्यरत सभी सामान्य भविष्य निधि के अभिदाता के लंबे समय से चली आ रही जीपीएफ खातों में अनपोस्ट क्रेडिट, अनपोस्ट डेबिट, डारमेंट एकाउंड एवं फूलवांट, परवांट से संबंधित त्रटियों के निराकरण के लिए 10 एवं 11 जून 2019 को महालेखाकार रायपुर के दल द्वारा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसके तहत 10 जून 2019 को सुबह 11 बजे जिला कोषालय परिसर में जिला कोषालय के अंतर्गत सभी डीडीओ उपस्थित रहेंगे। इसी तरह 11 जून 2019 को जिला कोषालय परिसर में उप कोषालय सरायपाली, बागबाहरा, पिथौरा के अंतर्गत सभी डीडीओ उपस्थित रहेंगे। जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को उक्त तिथियों में निर्धारित समय में उपस्थित होकर महालेखाकार दल को त्रुटियों के निराकरण के लिए आवश्यक सुसंगत दस्तावेज एवं अभिलेख उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को कहा है।




अन्य सम्बंधित खबरें