news

प्री.बी.एड तथा प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 जून 2019 को दो पालियों में होगा आयोजित

महामसुंद, 30 मई 2019/छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा प्री.बी.एड तथा प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 जून 2019 शुक्रवार को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम पाली में प्री बी.एड प्रवेश परीक्षा पूर्वान्ह 10 से 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में प्री. डी.एल.एल प्रवेश परीक्षा अपरान्ह 2 बजे से 4.15 बजे तक होगी। जिले में परीक्षा में शामिल होने वाले केन्द्रवार परीक्षार्थियों की अनुमानित संख्या दर्शाने वाला चार्ट के अनुसार प्री.बी.एड. प्रवेश परीक्षा 2019 में 8 परीक्षा केन्द्रों पर 2205 एवं प्री.डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा 2019 में 7 परीक्षा केन्द्रों पर 2 050 परीक्षार्थी उक्त परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

परीक्षा के सुचारू, निर्वघ्न रूप से संचालन एवं कोई भी फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल न हो सके इसके लिए प्रवेश पत्र तथा उत्तरशीट में दिए गए फोटो एवं हस्ताक्षर के सूक्ष्म मिलान के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें प्रथम 2301 से 2308 तक 8 केन्द्रों में तथा द्वितीय पाली में 2301 से 2307 तक 7 केन्द्रों तक के लिए महासमुंद तहसीलदार श्री भागीरथी खाण्डे, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक संचालक श्री अजय विश्वास तथा साक्षर भारत के परियोजना अधिकारी श्री प्रमोद कन्नौजे की ड्यूटी लगाई गई है।




अन्य सम्बंधित खबरें