news-details

’’नरवा, गरूवा, घुरूवा अउ बारी’’, जिले के 82 ग्राम पंचायतों में हो रहा गौठान का निर्माण, पशु संर्वधन के साथ ग्रामीण आजीविका की भी हो रही सार्थक पहल.

महासमुंद 30 मई 2019/ राज्य शासन के महत्वकांक्षी योजना नरूवा, गरूवा, घुरवा अउ बारी योजना के तहत कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देशन में जिले के 82 ग्राम पंचायतों में गौवंशीय एवं भैसवंशीय पशुओं के संरक्षण एवं संर्वधन के लिए विधिवत गौठान का निर्माण कराया जा रहा है। इनमें से जिले के पांच विकासखंड के एक-एक ग्राम पंचायतों में आदर्श गौठान का निर्माण तीव्र गति से कराया जा रहा है। प्रत्येक गौठान के लिए तीन-तीन एकड़ जमीन चिन्हांकन किया गया हैं। जिसमें लगभग 20 हजार से अधिक पशुओं का संरक्षण एवं संर्वधन होगा। गौठान में पशुओं को पशु चारा, नैपियर घास, पेयजल सहित उनके चारा पानी योग्य सभी प्रकार के मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि जिले में बागबाहरा विकासखंड के ग्राम पंचायत साल्हेभांठा, सिमगंाव, बीकेबाहरा, कमरौद, भीमखोज, बागबाहरा कला, करहीडीह, टेमरी, मोहंदी, कलमीदादर, मरार कसहीबाहरा, देवरी, पटपरपाली, बकमा, लमकेनी, बसुलाडबरी, सुवरमाल, तुपकबोरा एवं बाघामुढ़ा में पशुओं के लिए गौठान का निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं। इसी तरह बसना विकासखंड के ग्राम पंचायत आमापाली, गनेकेरा, जगत, मेढ़ापाली, गौरटेक, संतपाली, गिधली, चिमरकेल, सिंघनपुर, बिछियां, बड़े साजापाली, बुटीपाली, कायतपाली एवं छुईपाली, महासमुंद विकासखंड के ग्राम पंचायत गोपालपुर, कछारडीह, उमरदा, बांसकुड़ा, तुंरेगा, शेर, रायतुम, डूमरपाली, रूमेकेल, पासिद, परसदा ब, कौन्दकेरा, सरेकेल, बकमा, कोलपदर, कौआझर, खट्टी और बरोण्डा बाजार, पिथौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत परसापाली, भुरकोनी, नवागांव कला, भरोना, बघारपाली, बरेकेल, बैतारी, सोहागपुर, मोंहदा, छुवालीपतेरा, जंघोरा, गड़़बेड़ा, नरसिंगपुर, घोंघरा, पाटनदादर एवं जेराभरन इसके अलावा सरायपाली विकासखंड के ग्राम पंचायत भुथिया, पाटसेन्द्री, चारभाठा, कुसमीसरार, सिरबोरा, दर्राभाठा ब, बिजातीपाली, दर्राभाठा, बहेरापाली, बलौदा, राफेल, मुंधा, सिरपुर, कनकेवा एवं ग्राम पंचायत तोषगंाव में गौठान निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। जिले में इन गौठानों के विकास के लिए राज्य शासन द्वारा प्रथम चरण में मनरेगा के तहत कुल 16 करोड़ 8 लाख 84 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।






अन्य सम्बंधित खबरें