news-details

समूह सभ्य संगम महिला स्व सहायता समूह को रेडी टू ईट फूड कार्यों से किया गया पृथक

महासमुंद 30 मई 2019/ महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि बाल विकास परियोंजना बसना सेक्टर-02 के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी-टू-ईट पोषाहार प्रदायकर्ता समूह सभ्य संगम महिला स्व सहायता समूह को कार्य में घोर लापरवाही बरतने के फलस्वरूप रेटी टू ईट पोषण आहार वितरण कार्य से निलंबित किया गया है।

जिले में पूरक पोषण आहार व्यवस्था की निरंतरता बनाए रखने के लिए मामले की जांच पूर्ण होने तक परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना बसना द्वारा अनुशंसित समूह भवानी महिला स्व सहायता समूह गौरटेक को सेक्टर बसना-02 में पूरक पोषण आहार के लिए अतिरिक्त कार्य सौंपा गया है।






अन्य सम्बंधित खबरें