news

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन

महासमुंद 30 मई 2019/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए आज कार्यालय परिसर में बैठक किया गया। बैठक में शिक्षा विभाग के क्रीडा अधिकारी सुश्री अंजली बरमाल, खेल संघों एवं संस्थाओं के पदाधिकारी, एनआईएस प्रशिक्षक, व्यायाम शिक्षक एवं सीनियर खिलाड़ी उपस्थित थे। खेल अधिकारी श्री मनोज कुमार धृतलहरे ने बताया की ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उदेश्य खिलाड़ियों को खेल विद्याओं से अवगत कराना है, जो उनके खेल कौशल के विकास में सहायक होगी। जिले में खेल का वातावरण बनेगा और नये खिलाड़ियों का रूझान खेल गतिविधियों की ओर बढे़गा और नवोदित खिलाड़ियों में खेल के प्रति जागरूकता बढे़गी।

उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एक मई 2019 से विकासखंड महासमुंद में मिनी स्टेडियम (हैण्डबॉल, बास्केटबॉल, बॉलबैडमिंटन एवं हॉकी), केंन्द्रीय विद्यालय एवं पंचशील क्लब (ताइक्वाण्डो), सिटी स्पोर्ट्स क्लब (कराते), वन विभाग खेल मैदान(एथलेटिक्स), बैडमिंटन कोर्ट वन विभाग(बैडमिंटन),पटवारी कार्यालय के सामने (कराते), बेमचा(हॉकी, बॉलबैडमिंटन), भोरिंग (रग्बी, सॉफ्टबॉल, फेंसिंग),खट्टी(व्हॉलीबॉल) विकासखण्ड बसना में भूकेल (एथलेटिक्स), खटखटी(व्हॉलीबॉल), रोहिना(खो-खो, कबड्डी), विकासखण्ड पिथौरा में किशनपुर एवं पिथौरा(व्हॉलीबॉल),बरनईदादर (एथलेटिक्स, व्हॉलीबॉल), पिरदा(खो-खो, कबड्डी), विकासखंड सरायपाली में हाई स्कूल मैदान (फुटबॉल), कन्या शाला(व्हॉलीबॉल), बोंदा(खो-खो, कबड्डी) एवं विकासखंड बागबाहरा में सुनसुनिया मिनी स्टेडियम (एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी) बिहाझर बाल आश्रम (तीरंदाजी), पतेरापाली (कबड्डी), कोमाखान (फुटबॉल) खेलों का प्रशिक्षण दिया जाण्गा। प्रशिक्षण शिविर में व्हॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, साफ्टबॉल, खो-खो, कबड्डी, कराते, ताइक्वाण्डो, रग्बी, फेंसिंग, हैण्डबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, बालबैडमिंटन एवं तीरंदाजी सहित कुल 16 खेलों का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सुबह साढ़े 5 से 8 बजे एवं शाम 5 से 7 बजे तक किया जाएगा। इस शिविर में 8 वर्ष से 18 वर्ष के बालक, बालिका पंजीयन कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। 




अन्य सम्बंधित खबरें