news-details

03 क्विंटल, 15 लाख का गांजा (राज्यीय एवं अंतर्राज्यीय) गांजा तस्करों से पकडाया.

थाना सिंघोड़ा पुलिस के द्वारा एनएच 53 पर थाना के सामने वाहन चेकिंग चालानी कार्यवाही के दौरान  बरगढ़ ओड़िसा की ओर से आ रही एक सफेद कलर की टाटा पीकप माल वाहक क्रमांक OD-17-P 2160 को रोकने पर पीकप वाहन के पिछले हिस्से में डाला सब्जी ले जाने वाले प्लास्टिक के खाली कैरेट के नीचे अलग-अलग 10 प्लास्टिक की बोरियों में कुल 300 (तीन सौ पैकेट) पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 03 क्विंटल  कीमती लगभग 15 लाख रूपये का प्लास्टिक के कैरेट के नीचे दबाकर, छुपाकर अवैध रूप से बलांगीर उडीसा से रायपुर ले जाते पाया गया.

अपराध पाये जाने पर आरोपियों के कब्जे से संयुक्त रूप से 03 नग मोबाईल कीमती 1000 रूपये, नगदी रकम 2900 रूपये, एक पुरानी इस्तेमाली पीकप वाहन कीमती 05 लाख  रूपये को जप्त कर आरोपियों पर 20ख नारकोटिक्स एक्ट में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है.

विवेचना में लिए गए अपराधियों के नाम निम्नलिखित है -

(1) चालक-करन लहरे पिता आशाराम लहरे उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नं0 11 अरेकेल थाना बसना जिला महासमुन्द.

(2) जयसिंह सतनामी पिता नेहरू सतनामी उम्र 33 वर्ष निवासी डाभा बलांगीर पारा थाना झारबंद जिला बरगढ उडीसा.

(3) रामलाल वर्मा पिता स्व0 रूपचरण वर्मा उम्र 29 साल निवासी वार्ड नं 24 बजरंगनगर  बीरगाव थाना उरला जिला रायपुर.

उक्त कार्यवाही दिनांक 01/06/ 19 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री संतोष सिंह  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वेदव्रत सिरमौर के निर्देशन पर तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सरायपाली श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन पर किया गया.  जिसमे सिंघोड़ा थाना प्रभारी उप निरीक्षक अशोक यादव, प्र0आर0 आनंद ठाकुर, आर0 सरोज बारीक, चितरंजन प्रधान, सुशांत बेहरा, जीवर्धन बरिहा, छबि सागर, प्रशांत सागर, राजेश दीवान, म0आर0 प्रियंका ठाकुर, का विशेष योगदान रहा.






अन्य सम्बंधित खबरें