news-details

कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने कछारडीह और परसापाली में प्रगतिरत गौठान कार्य की प्रगति का लिया जायजा

महासमुंद 01 जून 2019/ कमिश्नर रायपुर श्री जी.आर.चुरेन्द्र ने आज यहां जिले के विकासखंड महासमुंद के ग्राम कछारडीह तथा विकासखंड पिथौरा के ग्राम परसापाली में बन रहे गौठान कार्य की प्रगति का जायजा लिया। कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने गौठान का बारीकी से अवलोकन किया। गौठान में अब तक मवेशियों के लिए कोटना, चबूतरा, वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण का काम हो चुका है। इसके अलावा यहां छायादार-फलदार पौधे लगाने सहित बाउंड्रीवाल का कार्य भी प्रगति पर है। इस दौरान कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी, एसडीएम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, एसडीएम श्री पंकज डाहिरे, महासमुंद जनपद सीईओ श्रीमती आभा तिवारी, पिथौरा के सीईओ श्री पी.के. प्रधान विशेष रूप से उपस्थित थे।

राज्य सरकार की नरवा, गरूवा,घुरवा और बाड़ी योजना के अंतर्गत पर गौठान एवं चारागाह विकसित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने निर्माण कामों में और तेजी लाकर पूरा के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने इन गांवों के किसानों, पशुपालकों, पंचायत प्रतिनिधियों और महिला समूहों की चौपाल लगाकर शासन की नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना की सार्थकता समझाई। उन्होंने कहा कि नरवा, गरूवा,घुरवा एवं बाड़ी योजना के सफल क्रियान्वयन से ग्रामीण समृद्धि का नया रास्ता खुलेगा तथा पूरे गांव में भाईचारा, सद्भावना और सहयोग का वातावरण बनाने में यह योजना मददगार साबित होगी। इस अवसर पर कृषि विभाग के उप संचालक श्री व्ही.पी. चौबे, उप संचालक पशुधन श्री डी.डी. झारिया, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री कोष्टा, उद्यानिकी अधिकारी श्री पटेल, राजस्व विभाग के कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें