news

आंगनबाड़ी केन्द्रों से जून माह में वितरित किए जाने वाले रेडी टू ईट की गुणवत्ता का होगा सत्यापन

महासमुंद, 01 जून 2019/ महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से टेक होम राशन अंतर्गत रेडी टू ईट पैकेट का वितरण किया जाता है। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देश पर जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों से जून माह में वितरित किए जाने वाले रेडी टू ईट की गुणवत्ता का सत्यापन किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुधाकर बोदले ने बताया कि रेडी टू ईट वितरण व्यवस्था को पारदर्शी एवं गुणवत्ता पूर्ण बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सतत् प्रयास किया जा रहा है। माह जून 2019 के लिए सभी सेक्टरों में सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा रेडी टू ईट उत्पादन यूनिट में कच्ची सामग्री का मिश्रण अपने समक्ष कराया गया है। सेक्टर पर्यवेक्षक, सीडीपीओ द्वारा प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र हेतु एक-एक सैंपल पैकेट अपने समक्ष तैयार करवाकर पैकेट पर हस्ताक्षर करके आंगनबाड़ी केन्द्रों में भिजवाया गया है।

महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने कहा कि रेडी टू ईट पैकेट का वितरण प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों से किया जाता है। जून माह में 4 तारीख को प्रथम मंगलवार है तथा 3 जून दिन सोमवार को जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में अपने ग्राम स्तर के अमले को किसी एक आंगनबाड़ी केंद्र में आपूर्ति किए गए स्टॉक का सैंपल पैकेट से चखकर स्वाद के आधार पर मिलान करते हुए सत्यापन करेंगे। इस कार्यवाही में ग्राम स्तर के जनप्रतिनिधि और हितग्राही भी उपस्थित हो सकते है। इस कार्रवाई में एक सैंपल पैकेट एवं आपूर्ति किये गए स्टॉक से कोई एक पैकेट रैंडम निकालकर सत्यापन की कार्रवाई की जानी है। इस संबंध में फीडबैक जिला कार्यक्रम अधिकारी को उनके वाटअप नंबर 9752100372 पर सीधे दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सह कार्रवाई दंडात्मक न होकर व्यवस्था में सुधार एवं व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए।




अन्य सम्बंधित खबरें