news-details

समाज को नशामुक्त बनाने के लिए लिया गया संकल्प

महासमुंद 01 जून 2019/जिले के समाज कल्याण विभाग एवं आस्था वुमन सोसियल संस्था के संयुक्त तत्वधान में ग्राम पंचायत परसदा ब में सरपंच श्री परमेश्वर धु्रव, उपसरपंच श्री विरेन्द्र चन्द्राकर, संस्था सचिव श्री तुषार चन्द्राकर की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय ध्रुम्रपान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाज कल्याण विभाग के कलाकार श्री विजय कुमार सिन्हा एवं उनके सहयोगियों द्वारा तम्बाकू, गुड़ाखु, बिड़ी-सिगरेट, खैनी जर्दा, गुटका के द्वारा समाज में हो रहे कुरूतियों तथा नुकसान के बारे में तथा आने वाली पीढ़ी को नशे से दूर रहने की जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य विभाग के श्री गोपाल खुटे द्वारा धुम्रपान एवं नशे से हो रहे बुराइयों से दूर रहने का संदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का नशा करने से परिवार, समाज एवं स्वयं को हानि ही होती है। श्रीमती तारिणी चन्द्राकर द्वारा समाज को नशामुक्त करने के लिए उपस्थित ग्रामीणजनों को संकल्प पत्र भरवाया गया तथा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें