news-details

अवैध उत्खनन कर काला ख़जाना भरने वाले लोगों से मंदिर के नाम पर वसूली करते ग्रामीण !

सांकरा जोक नदी में इन दिनों अवैध रेत उत्खनन का काम जोरों सोरों से है, जोंक नदी के आसपास भारी मात्रा में रेत से लदा हुआ ट्रेक्टर आसानी से किसी भी समय देखा जा सकता है. और इस रेत को बेचकर ना जाने कितने लोग अपना काला ख़जाना भरने लगे है.

अपना काला ख़जाना भरने वालों की संख्या इतनी है कि लगभग 50 ट्रेक्टर एक साथ सांकरा जोंक नहीं के अंदर से रेत ले जाता देखा जा सकता है. ट्रेक्टर की एक ट्राली रेत की कीमत से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस धंधे में संलिप्त लोग कितना लाभ कमा रहे होंगे.

वहीं शिकायत के बावजूद प्रशासन का रवैया मानो केवल जेब गर्म करने के लिए रह गया है. खनिज विभाग और खनन करने वाले लोग का साथ अब चोली और दामन की तरह हो चला है. अवैध खनन के सामने मानो उन्होंने आखों में काली पट्टी बांध रखी हो.

अब तो आसपास के गाँव वाले भी अवैध उत्खनन करने वालों से मंदिर के नाम पर पैसे मांगने लगे है. जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर वालों से एक सौ रुपए एवं बड़े वाहनों से पांच सौ रुपए तक लिया जाता है. फिलहाल लम्बे समय से चल रहे इस उत्खनन के चलते नए पुल पर खतरा मंडराने लगा है. जिस पर रोक लगाने प्रशासन नाकाम है.




अन्य सम्बंधित खबरें