news-details

बच्चों के क्षमता वर्धन हेतु "निखार" कार्यक्रम द्वारा प्रशिक्षण का कार्य

समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ एवं ट्रांसफार्म ट्रस्ट के माध्यम से राजीव गांधी शिक्षा मिशन की गाइडलाइन में स्कूल शिक्षा विभाग शासन छत्तीसगढ़ के द्वारा उच्च प्राथमिक शाला एवं हायर सेकेंडरी स्कूल्स के विद्यार्थियों विशेषकर कक्षा 8 एवं 9 के बच्चों के लिए जिनकी पढ़ाई का स्तर संबंधित कक्षा के अधिगम क्षमता से कम है के लिए उनकी क्षमता वर्धन हेतु "निखार" कार्यक्रम द्वारा प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से 4 विषय को लिया गया है जिसके अंतर्गत हिंदी भाषा अंग्रेजी भाषा गणित एवं विज्ञान विषय लिए गए हैं। विकासखंड सरायपाली में समस्त प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राचार्य हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी को एक दिवसीय प्रशिक्षण द्वारा इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं उसके उद्देश्य से परिचित कराया गया। पश्चात तीन चरणों में त्रिदिवसीय प्रशिक्षण द्वारा विषय शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

अंग्रेजी भाषा के के मास्टर ट्रेनर्स श्री मनोज कुमार पटेल, व्याख्याता (SRG), शैलेन्द्र कुमार नायक व्याख्याता (D.R.G.), संजय कुमार नाग व्याख्याता (D.R.G.) विषय अंग्रेजी से संबंधित कौशल विकास के लिए नियमित प्रशिक्षण दे रहे हैं। 

द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में उपस्थित 36 प्रशिक्षणार्थियों ने निखार कार्यक्रम की रूपरेखा और क्रियान्यवयन को भलीभांति समझकर इसको विद्यालय में विद्यार्थियों के क्षमता विकास के लिए तत्पर होने की बात कही।उक्ताष्य की जानकारी रूपानंद पटेल ने दी ।




अन्य सम्बंधित खबरें