news-details

थाने से सार्वजनिक हुई फ़ोटो से भड़के भाजपा कार्यकर्ता, सौंपा ज्ञापन, 72 घंटे के भीतर कार्रवाही की मांग.

भाजपा नेता के पुत्र की हथकड़ी वाली फ़ोटो सोशल मिडिया में वायरल होने पर भाजपा कार्यकर्ता बिफर चुके है, और आगामी 72 घंटे के भीतर कार्रवाही की मांग कर रहे है. जिसे लेकर आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौपां गया. यह ज्ञापन एस.डी.ओ.पी को भी दिया जाना था मगर मगर उस ज्ञापन में उन्ही के विरुद्ध शिकायत होने पर उन्होंने ज्ञापन लेने से इंकार कर दिया और कहा कि  “इसमे मेरे विरुद्ध भी लिखा गया है, इसलिए अन्य माध्यम से SP साहब को ज्ञापन भेजा जा रहा है”.

वायरल हुए फ़ोटो के बाद अब पुलिस के विरुद्ध लापरवाही के अन्य मामले भी तुल पकड़ते जा रहे है. आश्चर्य की बात तो यह है कि पुलिस के इस रवैये से ना केवल विपक्ष बल्कि सत्ता पक्ष भी हैरान है. बिना एफ. आई. आर. और जाँच के हथकड़ी लगाकर इस तरह से फ़ोटो खींचकर वायरल करना किसी को भी रास नहीं आ रहा.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस रात यह घटना घटी उस रात सिंघोड़ा थाना प्रभारी निजी कारणों से छुट्टी पे थे और 112 के माध्यम से उन्हें वहां ले जाया गया था और फ़ोटो करीब रात को 2 बजे वायरल की गई.

फ़ोटो वायरल करने का आरोप सीधे-सीधे पुलिस पर लग रहा है, इस आरोप में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के पुत्र की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. जिसके चलते भाजपा कार्यकर्ता न्याय की मांग कर रहे है. और 72 घंटे के भीतर कार्रवाही ना होने पर उग्र आन्दोलन कर कार्रवाही की मांग कर रहे है.                






अन्य सम्बंधित खबरें