news-details

बाड़ी में पानी पहुँचाने सड़कों पर पाईप बिछा बना दिया जानलेवा ब्रेकर, घायल होकर लोग पहुँच रहे अस्पताल.

बसना से बिलाईगढ़ मार्ग पर बोइरडीह के पास पानी पहुँचाने के लिए सड़कों पर पाईप बिछा दिया गया है. किसी वाहन के चक्के से पाईप को किसी प्रकार का नुकसान ना हो इसलिए मुरुम से पुल के सामान ब्रेकर बना दिया गया है और किनारे से कोई वाहन निकलकर जा ना पाए उसके लिए बिजली खम्बों के टुकड़े ईट, पत्थर और पेड़ के तने डाल दिए गए है.

इस मार्ग से बिलाईगढ़ तक हजारों के संख्या में रोज लोग आवागमन करते है, सड़क नई होने के कारण वाहन की गति अचानक से इस जानलेवा ब्रेकर पर नियंत्रित नहीं हो पाती है. लोग गिरते है घायल हो जाते है और बिना कुछ कहे वहां से चले जाते है. जो अधिक घायल हो जाते है उनको लेने के लिए 112 आ जाती है मगर नियम विरुद्ध बने इस ब्रेकर पर ना कोई कार्रवाही की जाती है और ना ही सुनी जाती है.      

कल रात बसना के पत्रकार अनीस लाला दानी ने सोशल मिडिया के माध्यम से लोगों को इस जानलेवा ब्रेकर के बारें में अवगत कराया. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति पथरला तिलकपुर का रहने वाला है और रात्रि में अपने भाई को बसना लेने के लिए आ रहा था. बोईरडीह के पास पानी सड़क के पार लेने मुरुम पत्थर से बड़े ब्रेकर बना दिया गया था जिसके कारण वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

उस व्यक्ति का कहना है कि रोड में बहुत बड़ा ब्रेकर बना दिया गया है लगभग 2 फीट हाइट का. सामने से वाहन आ रही थी जिसकी लाइट की वजह से इसे यह ब्रेकर नहीं दिखा और यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

उस व्यक्ति को 108 के द्वारा लाया गया है बसना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इसे प्राथमिक उपचार के पश्चात पुलिस थाने बसना में रिपोर्ट हेतु भेजा गया. उन्होंने लिखा कि कल लगभग दोपहर 3:00 बजे वे उस रास्ते से गुजरा थे. और उनकी गाड़ी का अगला पहिया पार होने के बाद उस जगह में फंसने जैसी स्थिति आ गई थी. जिससे साफ जाहिर होता है कि लगभग ढाई फीट से ऊपर का ही ब्रेकर था.

घटना के समय वहां पर एकत्र हुए लोगो के कथनानुसार इस ब्रेकर को बोइरडीह सरपंच ने अपने बाड़ी में पानी डालने के लिए रोड पार खेत से पाईप द्वारा ले जाने के लिए बनाया है.






अन्य सम्बंधित खबरें