news-details

मुख्य्मार्ग बना मछली बाज़ार ! जाम लगने से आपातकाल सुविधा भी ठप !

प्रशासनिक अव्यवस्था के चलते हैं सप्ताहिक बाजार के दिन मुख्य मार्ग पर मछली हाट लगाने से घंटों सड़क पर जाम लगा रहता है, जिसके चलते कई बार वाद-विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है. जिससे कि नागरिकों में काफी रोष हैं.

गौरतलब है कि पूर्व में मछली बाजार को अघोषित टैक्सी स्टैंड में लगाया जाता था, किंतु अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने से साप्ताहिक बाजार को कन्या शाला के सामने स्थित अघोषित टैक्सी स्टैंड में हाट बाजार लगाया जाने लगा. और मछली बाजार को मुख्य बागबाहरा मार्ग पर स्थानांतरण किया गया.

मगर जिस जगह पर उन्हें स्थानांतरित किया गया था वहां रातों रात गड्डा खुद गया जिसके चलते मछली बाजार वाले सड़क पर आ गए, साप्ताहिक बाजार होने के कारण सड़कों पर स्थित ऐसी बन जाती है मानों राह गुजरने वाला व्यक्ति भी मछली ख़रीदने को आया है या फिर गलती से बाज़ार में ही आ गया हो. राहगीर की अलावा यह आपातकाल सुविधा में बाधा बनता जा रहा है.

कल के साप्ताहिक बाजार में सड़कों पर मछली बाजार लगने से घंटों ट्रैफिक जाम रहा. लोग आवागमन में दिकत्तों का सामना करते रहे जिसे लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है.

सड़कों पर मछली बाजार लग जाने से ना केवल लोग, बल्कि आपातकाल की स्थिति में एक मरीज को भी अस्पताल पहुँचने के लिए करीब 15 मिनट तक इंतज़ार करना पड़ा. और आवागमन बहाल होने के बाद ऐंबुलेंस गंतव्य को रवाना हुई.




अन्य सम्बंधित खबरें