
सरायपाली में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का आयोजन 17 सितम्बर से
सरायपाली अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली अनुपमा आनंद(आईएएस) के निर्देशन में व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ कुणाल नायक तथा खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे के मार्गदर्शन में विकासखण्ड सरायपाली के सभी चिन्हांकित स्वास्थ्य केंद्रों में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है.
जिसमें महिलाओं के शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के लिए कार्य योजना के अनुसार प्रतिदिन शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत 17 सितंबर को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का प्रारंभ 18 सितंबर नारी आरोग्य उत्सव 19 सितंबर स्वस्थ किशोरी सशक्त भविष्य 20 सितंबर वूमेन वैलनेस वॉक डे 21 सितंबर मेरा स्वास्थ्य मेरी शक्ति 22 सितंबर पीएम जनमन 23 सितंबर स्वास्थ्य सम्मेलन दिवस 24, 25 व 26 सितंबर छत्तीसगढ़ की महतारी हम सब की जिम्मेदारी 27 सितंबर नारी /अन्नपूर्णा पोषण दिवस 28 सितंबर स्वास्थ्य पर्व 29 सितंबर रक्तदान दिवस 30 सितंबर स्वास्थ्य संजीवनी कैंप 1 अक्टूबर उत्सव भी स्वास्थ्य भी का आयोजन किया जाएगा.
जिसमें एनसीडी स्क्रीनिंग आयुष्मान कार्ड , आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने,स्वास्थ्य जांच, योगा, बच्चों की सर्जरी , दुर्गा मंदिर में नवरात्रि में महिलाओं की जांच हेतु स्वास्थ्य टीम की तैनाती, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग,स्वास्थ्य विभाग व सफाई कर्मचारियों इत्यादि महिला कर्मचारियों के स्वास्थ्य का विशेष जांच, सिकलिन विकलांग कार्ड वितरण इत्यादि गतिविधियां किया जाएगा इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र या स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मचारी या मितानिनों से संपर्क किया जा सकता है स्वास्थ्य विभाग आम नागरिकों से अपील करता है कि उपरोक्त दिनांक को आयोजित शिविर में पहुंचकर इस शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करे.