news-details

नेपाल में आठ भारतीय पर्यटकों की मौत

नेपाल में संदिग्ध गैस रिसाव के कारण चार बच्चों समेत आठ भारतीय पर्यटकों की मौत, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मृतकों के परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना.

नेपाल में एक रिजॉर्ट के कमरे में एक हीटर से संदिग्ध गैस रिसाव के कारण मंगलवार को चार बच्चों समेत आठ भारतीय पर्यटकों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक रिजॉर्ट के कमरे में बेहोश मिले इन भारतीय नागरिकों को एचएएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दो दंपत्ति और चार बच्चे, 15 लोगों के उस समूह का हिस्सा थे जो केरल से पोखरा गया था। वे अपने घर वापस लौट रहे थे और सोमवार की रात मकवानपुर जिले के दमन में एवरेस्ट पैनोरमा रिजॉर्ट में रुके थे।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘नेपाल में आठ भारतीय पर्यटकों की मौत की दुखद खबर से बहुत व्यथित हूं।’’उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास के अधिकारी अस्पताल में हैं और आवश्यक सहायता उपलब्ध करा रहे है। भारतीय मिशन ने मृतकों के परिजनों को सभी आवश्यक मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।




अन्य सम्बंधित खबरें