news-details

समय-सीमा की बैठक सम्पन्न, कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

महासमुन्द 11 फरवरी 2020/कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज यहां कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके तहत प्राप्त प्रकरणों को समय-सीमा करना सुनिश्चत करें। इसके लिए उन्होंने राजस्व अधिकारियों सहित संबंधित सभी विभागों के सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।   समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने पीएम-पोर्टल, पीजीएन सहित कलेक्टर जन-दर्शन के प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। इसके अलावा विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में उन्होंने किसान सम्मान निधि के अंतर्गत छूटे हुए पात्र किसानों के आवेदन प्राप्त कर उनकी डाटा एन्ट्री करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना के संबंध में भी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल, वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, श्री आलोक पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारीगण राजस्व सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें